नई दिल्ली (एएनआई)। भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को सूचित किया कि भारत ने पिछले 24 घंटों में 11,850 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए। इस तरह से भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलाें की संख्या 34,426,036 पहुंच गई है। देश का एक्टिव केसलोड घटकर 1,36,308 हो गया जो 274 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.40 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

वर्तमान में मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत

देश में पिछले 24 घंटों में 555 मौतें भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या 4,63,245 हो गई है। वर्तमान में मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत है। वहीं 12,403 नई वसूली के साथ, देश में ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,38,26,483 हो गई और ठीक होने की दर 98.26 प्रतिशत हो गई। वर्तमान में दैनिक सकारात्मकता दर 0.94 प्रतिशत है, जो पिछले 40 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है।

देश में सैंपल टेस्टिंग तेजी से हो रही

कोरोना वायरस के मामलाें को ट्रैक करने के लिए देश में सैंपल टेस्टिंग काफी तेजी से हो रही है। पिछले 24 घंटों में कुल 12,66,589 टेस्ट किए गए। भारत ने करीब 62,23,33,939

सैंपल टेस्ट अभी तक किए हैं।वहीं इस बीच, पिछले 24 घंटों में 58,42,530 वैक्सीन के साथ भारत में कोविड - 19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक 1,11,40,48,134 से अधिक पहुंच गया है।

National News inextlive from India News Desk