नई दिल्ली (एएनआई)। भारत ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार सोमवार को पिछले 24 घंटों में 13,203 नए कोविड ​​-19 मामले, 13,298 दर्ज किए हैं। वहीं एक दिन में 131 लोगाें की माैत हुई है। इस तरह देश में कुल कोरोना वायरस मामले बढ़कर 1,06,67,736 हो गए हैं और संक्रमण के कारण देश में माैतों की संख्या 1,53,470 हो गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि देश में अब तक कुल 19,23,37,117 लोगों का सैंपल लेकर कोरोना वायरस चेक किया जा चुका है। वहीं अकेले 24 जनवरी को 5,70,246 नमूनों का परीक्षण किया गया है।
सक्रिय मामलों की संख्या में हुई गिरावट
वहीं देश में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वालों की संख्या में इजाफा और सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है। देश में अब तक 1,03,30,084 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। इसके अलावा 1,84,182 सक्रिय मामले हैं। इनमें से कुछ मरीजों का उपचार अस्पताल और कुछ का होम आइसोलेशन में हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया भारत को 1 मिलियन वैक्सीन खुराक लेने में केवल 6 दिन लगे। इस समय देशव्यापी कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। इस दाैरान पिछले 24 घंटों में 16,15,504 लोगों को टीका लगाया गया है।

National News inextlive from India News Desk