नई दिल्ली (एएनआई / पीटीआई)। भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में आज एक बड़ी कमी दर्ज हुई है। भारत में पिछले 24 घंटों में 14 हजार से कम मामले दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13,596 नए मामले सामने आए, जो 230 दिनों में सबसे कम है। इसी अवधि में, 166 नई मौतें हुईं, जिससे भारत में कोरोना वायरस की वजह से कुल मृत्यु दर बढ़कर 4,52,290 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटों में 19,582 मरीजों के रिकवर होने से अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,34,39,331 हो गई है।

एक्टिव केसलोड 2 लाख से नीचे पहुंच गया
वर्तमान में भारत की रिकवरी दर 98.12 प्रतिशत है, जो वर्तमान में मार्च 2020 के बाद से अब तक सबसे ज्यादा है। वहीं एक्टिव केसलोड 2 लाख से नीचे पहुंच गया है। देश में इस समय 1,89,694 एक्टिव केस हैं जो 221 दिनों में सबसे कम है। इनमें कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं। एक्टिव केसलोड अब कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम है।

पिछले 24 घंटों में कुल 9,89,493 टेस्ट
देश भर में सैंपल टेस्टिंग लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 9,89,493 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 59.19 करोड़ से अधिक परीक्षण किए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 12,05,162 वैक्सीन खुराक साथ, भारत का कोविद -19 टीकाकरण कवरेज 97.79 करोड़ से अधिक हो गया है। यह आंकड़ा 96,88,300 सेशन के माध्यम से हासिल किया गया है

National News inextlive from India News Desk