नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus In India भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,823 नए मामले जोड़े है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि एक दिन के नए मामलों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,05,95,660 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 16,988 मरीज रिकवर होने के बाद देश में कुल 1,02,45,741 लोग ठीक हो चुके है। इस समय 1,97,201 सक्रिय मामलों सहित देश का केस लोड 1,05,95,660 है। कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 1,52,718 हो गई।


मंगलवार को 7,64,120 सैंपल टेस्टिंग
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, कोविड-19 के लिए 19 जनवरी तक कुल 18,85,66,947 सैंपल का परीक्षण किया गया, जिसमें से मंगलवार को 7,64,120 नमूनों का परीक्षण किया गया। केरल में सक्रिय मामलों (68,617) की संख्या सबसे अधिक है। इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर है। इस समय यहां 51,887 सक्रिय मामले हैं। भारत में 6,74,835 लोगों को अब तक कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाया गया है।

National News inextlive from India News Desk