नई दिल्ली (एएनआई)। भारत ने पिछले 24 घंटों में 15,158 नए कोविड ​​-19 केस और एक दिन में 175 मौतों की सूचना दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा इन नए मामलों को मिलाकर देश में संक्रमितों की संख्या 1,05,42,841 पहुंच गई है। कुल मरने वालाें की संख्या भी 1,52,093 हो गई है। देश में कोरोना वायरस के कुल 2,5,033 सक्रिय मामले हैं। इनमें से कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ मरीज होम आइसोलेशन में हैं।


देश में 8,03,090 नमूनों का परीक्षण किया गया
इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, COVID-19 के लिए 15 जनवरी तक कुल 18,57,65,491 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से कल 8,03,090 नमूनों का परीक्षण किया गया। वहीं 67,711 सक्रिय मामलों के साथ, केरल वर्तमान में भारत में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। इसके बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। यहां पर कोरोना वायरस संक्रमण के 53,344 सक्रिय मामले हैं।


टीकाकरण अभियान का पीएम ने किया शुभारंभ
बता दें कि आज भारत में देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम के रूप में विकसित, देश की पूरी लंबाई और चौड़ाई को कवर करते हुए, इस ड्राइव का लक्ष्य पहले अपने लाखों हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण करना है और इसके पहले चरण के अंत तक अनुमानित 3 करोड़ लोगों तक पहुंचना है।


Covid-19 Vaccination: टीकाकरण का हुआ शुभारंभ, पीएम मोदी बोले वैक्सीन की पहली खुराक के न उतारें मास्क, पढ़ें कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी जरूरी बातें

National News inextlive from India News Desk