नई दिल्ली (एएनआई / पीटीआई)। Coronavirus In India : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 15,823 नए मामले सामने आए है। इससे बुधवार को संक्रमण की संख्या 3,40,01,743 हो गई है। इसके अलावा एक दिन में 226 नए लोगों की मौत के साथ भारत में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,51,189 तक पहुंच गई है। 226 नए लोगों में केरल के 106 और महाराष्ट्र के 43 लोग शामिल हैं। देश में अब तक महाराष्ट्र से 1,39,621, कर्नाटक से 37,906, तमिलनाडु से 35,814, केरल से 26,448, दिल्ली से 25,089, उत्तर प्रदेश से 22,896 और पश्चिम बंगाल से 18,924 मौतें हुई हैं।

फिलहाल 2,07,653 एक्टिव केस
हालांकि इस बीच एक राहत भरी खबर ये है कि पिछले 24 घंटों में 22,844 ठीक होने से अब तक करीब 3,33,42,901 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। देश में फिलहाल 2,07,653 एक्टिव केस हैं जो 214 दिनों में सबसे कम है। इनमें कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ होम आइसोलेशन में अपना उपचार करा रहे हैं।

कल 13,25,399 सैंपल टेस्ट हुए
कोरोना मामलों को ट्रैक करने के लिए मंगलवार को कुल 13,25,399 सैंपल टेस्ट हुए है। देश में अब तक सैंपल टेस्ट की संख्या 58,63,63,442 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस नेशनलवाइड वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत अब तक देश में 96.43 करोड़ से अधिक कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

National News inextlive from India News Desk