नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलाें में आज थोड़ा उछाल दिखा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा देश ने पिछले 24 घंटों में 18,987 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं। इस तरह से देश में संक्रमण की संख्या 3,40,20,730 तक पहुंच गई है। वहीं एक दिन में 246 नए लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 4,51,435 तक पहुंच गई है। नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि पिछले 20 दिनों से 30,000 से नीचे रही है और लगातार 109 दिनों से 50,000 से कम है। हालांकि पिछले दो दिन की तुलना में नए मामले आज ज्यादा है। कल बुधवार को देश में एक दिन में 15,823 नए केस और मंगलवार को 14,313 नए मामले दर्ज हुए थे।

स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,33,62,709 पहुंच गई

वहीं वर्तमान में भारत में कोविड-19 के 2,06,586 सक्रिय मामले हैं। इसमें से कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं। वर्तमान में नेशनल कोविड रिकवरी रेट 98.07 प्रतिशत दर्ज है और डेथ रेट 1.33 प्रतिशत दर्ज हुआ है। इस कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 33362709 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों में कुल 13,01,083 नमूनों का परीक्षण हुआ

इस बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने गुरुवार को जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में कुल 13,01,083 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही 13 अक्टूबर तक जांचे गए कुल नमूनों की संख्या 58,76,64,525 हो गई है। इसके साथ ही अब तक कोविड-19 टीके की 96.82 करोड़ खुराक दी गई है।

National News inextlive from India News Desk