कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। देश में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार तीसरे दिन 22 हजार से अधिकदर्ज हुए हैं। संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 13 लाख पार हो गई है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोरोना वायरस के नए मामले 24882 दर्ज हुए है। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक इन नए संक्रमणों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,13,33,728 पहुंच गई है। वहीं पिछले तीन दिनों से मृतकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है जो पहले 100 से हो गई थी। पिछले 24 घंटे में 140 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस ने यहां अब तक 1,58,446 लोगों की जान ले ली है।


पिछले तीन दिन में बढ़े मामले
शुक्रवार को 23,285 नए कोविड -19 मामले और 117 मौतें दर्ज हुई हैं। गुरुवार को भारत ने 22,854 कोविड-19 मामले और 126 मौतें दर्ज की थीं, जबकि बुधवार को 17,921 कोविद -19 मामले और 133 मौतों की सूचना दी थी। पिछले तीन दिनों से बढ़े नए मामलों की वजह से देश में सक्रिया मामलों की संख्या बढ़ गई है। वर्तमान में संक्रमण के 2,02,022 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा वठीक होने वालों की संख्या 1,09,73,260 हो गई है।

National News inextlive from India News Desk