नई दिल्ली (एएनआई / आईएएनएस)। देश में कोरोना वायरस के नए मामले आज 26 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 26,041 नए संक्रमणों और 276 मौतों के साथ भारत के नए कोविड मामलों में गिरावट जारी रही। इसके पहले देश ने रविवार को 28,336 ताजा कोविड मामले और 260 मौतों की सूचना दी थी। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कल से आज सोमवार को मरने वालों की संख्या 16 बढ़ी है। इस तरह से देश में अब तक कुल मृतकों की संख्या 4,47,194 हो गई है।

भारत में कोविड रिकवरी रेट 97.78 प्रतिशत हो गया है

इसके अलावा सक्रिय मामलों में पिछले 24 घंटों में कुल 3,856 मामलों में गिरावट देखी गई है, जिससे भारत का सक्रिय केसलोड 2,99,620 हो गया है, जो 191 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले 1 प्रतिशत से कम है। इसके अलावा भारत में एक्टिव केस कुल मामलों का 0.89 फीसदी है। वर्तमान में चल रही महामारी में भारत का रिकवरी रेट 97.78 प्रतिशत है।

अब तक देश में 3,29,31,972 कोविड से उबर चुके

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, महामारी से दैनिक रूप से ठीक होने वालों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में 29,621 रोगियों के ठीक होने से अब तक ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 3,29,31,972 हो गई है। देश भर में सैंपल टेस्टिंग जारी है।

भारत ने अब तक 56,44,08,251 परीक्षण किए हैं

पिछले 24 घंटों में कुल 11,65,006 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 56,44,08,251 परीक्षण किए हैं। इसके अलावा भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 86 करोड़ से अधिक हो गया है और सोमवार सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 86,01,59,011 है।

National News inextlive from India News Desk