नई दिल्ली (एएनआई)। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर के बीच संक्रमण के नए मामलों और दैनिक माैतों के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में जो आंकड़े सामने आए हैं उनके अनुसार माैतों के मामलों में जहां गिरावट दर्ज हुई है वहीं संक्रमण के नए केसेज में उछाल दिखा है। भारत में एक दिन में 2,76,070 नए कोविड केस और 3874 मौतें दर्ज हुई हैं। कोरोना के ये नए मामले आने के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,57,72,400 हुई। वहीं 3,874 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,87,122 हो गई है। वहीं एक दिन पहले के मामलों पर नजर डालें ताे भारत ने बुधवार को 4,529 नई माैतें दर्ज की थी। कोरोना काल में यह हाईएस्ट सिंगल डे स्पाइक थी। इसके अलावा संक्रमण के 2,67,334 नए केस दर्ज हुए थे।


सैंपल टेस्टिंग भी काफी तेजी से चल रही
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,29,878 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 2,23,55,440 है। वहीं भारत में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सैंपल टेस्टिंग भी काफी तेजी से चल रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कल तक कोरोना वायरस के लिए देश में कुल 32,23,56,187 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20,55,010 सैंपल कल टेस्ट किए गए। इसके अलावा भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन भी काफी तेजी से रन किया जा रहा है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,70,09,792 हो गया है।

National News inextlive from India News Desk