कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के मामलों और माैतों में एक बार आज फिर इजाफा हुआ। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,974 नए मामले आए है। इसके अलावा एक दिन में 7,948 लोग डिस्चार्ज हुए और 343 लोगों की मृत्यु हुई। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक इन नए मामलों में अकेले केरल में कल आए कोरोना वायरस के 4,006 मामले और 125 मौतें शामिल हैं। इस तरह से देश में अब तक संक्रमण के कुल 3,47,18,602 मामले दर्ज हो चुके हैं। वहीं 4,76,478 लोगों की माैत हो चुकी है।


भारत का एक्टिव केसलोड वर्तमान में 87,245
वहीं भारत में बुधवार को 6 हजार से अधिक नए कोविड मामले और 247 मौतें दर्ज की है। इसके पहले मंगलवार को 5,784 नए केस दर्ज हुए हैं जो 571 दिनों में सबसे कम थे। इसके अलावा एक दिन में 252 मौतें हुई थी। भारत का एक्टिव केसलोड वर्तमान में 87,245 है। इनमें से कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने के लिए देश भर में परीक्षण जारी है। वहीं भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज अब तक 1,35,25,36,986 पहुंच गया है।

National News inextlive from India News Desk