नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस की दूसरी लहर से इन दिनों भारत काफी ज्यादा कराह रहा है। यहां बीते कुछ दिनों संक्रमण के डेली केस 3 लाख से अधिक दर्ज हाे रहे हैं। भारत ने पिछले 24 घंटों में 3.60 लाख फ्रेश कोविड ​​-19 मामलों और 3,300 से ज्यादा मौतों की सूचना दी। नए मामलों और माैतों के मामले में महामारी काल की यह अब तक की हाईएस्ट सिंगल डे स्पाइक है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को अपडेट किए गए मामलाें के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 3,60,960 नए कोविड-19 मामले, 3,293 मौतें दर्ज हुई है। इसके अलावा 2,61,162 रिकवरी भी एक दिन में हुई है।

मरने वालों की संख्या 2,01,187 तक पहुंच गई

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमणों में लगातार वृद्धि से सकारात्मक मामलों की कुल संख्या अब 1,79,97,267 हो गई है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 2,01,187 तक पहुंच गई है। वहीं कुल संक्रमण मामलों में अब तक कुल 1,48,17,371 लोग ठीक हो चुके हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, COVID-19 के लिए 27 अप्रैल तक 27,27,03,789 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 17,23,912 नमूनों का मंगलवार को परीक्षण किया गया।

शाम 4 बजे से वैक्सीनेशन के लिए होगा रजिस्ट्रेशन

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक करीब 14,78,27,367 लोगाें को वैक्सीन लग चुकी है। वहीं अब 1 मई देश में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू हो जाएगा। कोरोना वायरस बढ़ते मामलाें के बीच 1 मई 2021 से देश में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा। इस वैक्सीनेशन के लिए अब सभी पात्र लोग बुधवार को शाम 4 बजे से कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतु ऐप और उमंग ऐप का उपयोग करके पंजीकरण करा सकते हैं।

Covid-19 Vaccination: 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए आज से पंजीकरण शुरू, कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु पर ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

National News inextlive from India News Desk