नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 2,59,170 नए काेरोना वायरस संक्रमण के केस सामने आए हैं। इस तरह से देश में कोविड​​-19 मामलों की कुल संख्या 1,53,21,089 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में हर दिन तेजी से बढ़ते नए मामलों की वजह से देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 20 लाख पार हो गया है। वहीं एक दिन में 1,761 नई माैतों के साथ देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गई है। एक दिन में 1,716 नए लोगों में महाराष्ट्र से 351, दिल्ली से 240, छत्तीसगढ़ से 175, उत्तर प्रदेश से 167, कर्नाटक से 146, गुजरात से 117, पंजाब से 83, मध्य प्रदेश से 79, राजस्थान से 53, झारखंड से 46, तमिलनाडु से 44, बिहार से 41 और पश्चिम बंगाल से 38 और हरियाणा से 33 हैं।

नेशनल रिवकरी दर घटकर 85.56 प्रतिशत हो गई

वहीं लगातार 41 वें दिन के लिए वृद्धि दर्ज करते हुए सक्रिय मामले बढ़कर 20,31,977 हो गए हैं। इसमें कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ हाेम आइसोलेशन में हैं। वहीं नेशनल रिवकरी दर घटकर 85.56 प्रतिशत हो गई है। इस बीमारी से देश में अब तक 1,31,08,582 लोग रिकवर हुए हैं। आईसीएमआर के अनुसार, 26,94,14,035 नमूनों का परीक्षण 19 अप्रैल तक किया गया है, जबकि 15,19,486 नमूनों का परीक्षण सोमवार को किया गया है।

जानें देश में किस राज्य से अब तक कितनी माैतें हुईं

भारत की कोविड-19 टैली ने 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार किया था, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख को पार कर गया और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया। देश में अब तक कुल 1,80,530 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 60,824, कर्नाटक से 13,497, तमिलनाडु से 13,157, दिल्ली से 12,361, पश्चिम बंगाल से 10,606, उत्तर प्रदेश से 9,757, पंजाब से 7,985 और आंध्र प्रदेश से 7,437 शामिल हैं।

National News inextlive from India News Desk