नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बड़ा उछाल देखने को मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 18,454 नए मामलों की एक दिन की वृद्धि ने भारत के कोविड ​​​​-19 आंकड़ें को 3,41,27,450 तक पहुंचा दिया है। वहीं एक दिन में 160 नई माैतों के साथ महामारी से मरने वालों की संख्या 4,52,811 हो गई है।बीते तीन दिन से कोरोना वायरस के नए मामले 13 से 14 हजार के करीब आ रहे थे। नए मामलों में इजाफे से एक बार फिर सक्रिय संक्रमणों की संख्या बढ़कर 1,78,831 हो गई।

देश में जानें कहां हुई कितनी माैतें

160 नए लोगों में केरल के 82, महाराष्ट्र के 21 और तमिलनाडु के 20 लोग शामिल हैं।देश में अब तक कुल 4,52,811 कोरोनोवायरस से जुड़ी मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,39,886, कर्नाटक से 37,976, तमिलनाडु से 35,948, केरल से 27,084, दिल्ली से 25,090, उत्तर प्रदेश से 22,898 और पश्चिम बंगाल से 19,007 मौतें शामिल हैं।

3,34,95,808 लोग ठीक हो चुके

लगातार 27 दिनों से नए कोरोना संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 30,000 से कम और लगातार 116 दिनों से 50,000 से कम दर्ज हो रही है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,34,95,808 हो गई। वर्तमान में नेशनल कोविड रिकवरी देट 98.15 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। वहीं डेथ रेट 1.33 प्रतिशत दर्ज हुआ है।

बुधवार को 12,47,506 टेस्ट हुए

वहीं बुधवार को 12,47,506 परीक्षण किए गए, जिससे देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिए अब तक किए गए परीक्षणों की संख्या 59,57,42,218 हो गई। इसके अलावा देश में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान काफी तेजी से चल रहा है। यहां नेशनलवाइड कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में खुराक 100 करोड़ से अधिक हो गई है।

National News inextlive from India News Desk