नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सामने आए नए मामलों ने अब तक के सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को अपडेट किए मामालों ने भारत ने एक दिन में 1,84,372 नए कोरोना वायरस संक्रमण केस दर्ज किए हैं। इस तरह से कुल मामलों की संख्या 1,38,73,825 है। वहीं एक दिन में 1,027 लोगों की माैत होने सेदेश में मृतकाें की संख्या 1,72,085 हो गई है। ये संख्या 18 अक्टूबर, 2020 के बाद सबसे अधिक है।

सक्रिय मामले बढ़कर 13,65,704 हो गए
लगातार 35 वें दिन नए मामलों में वृद्धि दर्ज करते हुए, सक्रिय मामले बढ़कर 13,65,704 हो गए है। इनमें से कुछ मरीज अस्पताल में तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं। कोविड-19 रिकवरी रेट घटकर 88.92 प्रतिशत हो गई। इसके पहले सक्रिय मामलों की संख्या 12 फरवरी को अपने सबसे लो लेवल 35,926 पर थी और यह 18 सितंबर, 2020 को अपने हाई लेवल 10,17,754 पर थी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 1,23,36,036 हो गई है।

14,11,758 नमूनों का मंगलवार को टेस्ट हुआ
भारत की कोविड-19 टैली ने 7 अगस्त को 20-लाख का आंकड़ा पार किया था, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख को पार कर गया और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया। ICMR के अनुसार, 26,06,18,866 नमूनों का परीक्षण 13 अप्रैल तक किया गया है, जिसमें 14,11,758 नमूनों का मंगलवार को परीक्षण किया गया है।

National News inextlive from India News Desk