नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले शुक्रवार को देश में 6,25,544 तक पहुंच गए हैं। एक दिन में में संक्रमण के मामलों में अब तक सबसे बड़ा इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 20,000 से अधिक की वृद्धि हुई। देश ने पिछले 24 घंटों में शुक्रवार सुबह 8 बजे तक 20,903 कोरोना वायरस संक्रमण के केस दर्ज किए हैं। वहीं 379 पीड़ितों की माैत हुई है। इस तरह से अब तक देश में 6,25,544 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं 18,213 पीड़ितों की जान जा चुकी है। इस तरह से कोरोना वायरस पीड़ितों के ठीक होने की संख्या 3,79,891 है जबकि एक मरीज पलायन कर चुका है। वर्तमान में देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,27,439 सक्रिय मामले हैं।
अब तक लगभग 60.73 प्रतिशत रोगी ठीक हो चुके
वहीं इस संबंध में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार, अब तक लगभग 60.73 प्रतिशत रोगी ठीक हो चुके हैं। पुष्टि किए गए मामलों की कुल संख्या में विदेशी भी शामिल हैं।पिछले 24 घंटों में हुई 379 मौतों में से 125 महाराष्ट्र से, दिल्ली से 61, तमिलनाडु से 57, गुजरात और कर्नाटक से 19-19, उत्तर प्रदेश से 17, पश्चिम बंगाल से 16, हरियाणा से 11, जम्मू से 10 मृत्यु की घटनाएं सामने आई हैं। कश्मीर, राजस्थान से नौ, तेलंगाना और मध्य प्रदेश से आठ, बिहार से सात, आंध्र प्रदेश से पांच, पंजाब से तीन, पुडुचेरी से दो और केरल और उत्तराखंड से एक-एक मामला सामने आया है।

National News inextlive from India News Desk