नई दिल्ली (एजेंसियां)। Coronavirusभारत में कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक 76 कोरोना वायरस मामलों की पुष्टि की है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में होते इजाफे को देखते हुए शासन-प्रशासन सभी अलर्ट है। कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस दाैरान गूगल ने जहां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दी है तो दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इंटरनल एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं। जेएनयू में भी 31 मार्च तक क्लासेज रोक दी गई हैं।

किरेन रिजिजू ने बड़े समारोहों से बचकर रहने की सलाह दी

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने खतरनाक कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत के सभी खेल महासंघों को कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी सलाह का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने ट्विटर लिखा कि भारत के सभी खेल महासंघों को खेल और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई सलाह का पालन करना चाहिए। माननीय पीएम @narendramodi जी ने सलाह दी है कि Say No to Panic, Say Yes to Precautions। इसके अलावा बड़े समारोहों से बचकर रहने की सलाह दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी संघों को बड़ी सभाओं से बचने की सलाह दी है। गुरुवार को रिजिजू ने कहा था कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच देश में सभी अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों को अस्थायी रूप से ससपेंड कर दिया गया है। जहां तक घरेलू टूर्नामेंटों का सवाल है, हम सभी को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने और सामूहिक समारोहों से बचने की कोशिश करने की सलाह दे रहे हैं। सभी को इन निर्देशों का पालन करना चाहिए क्योंकि सभी का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है। दुनिया भर में, मैच हो रहे हैं लेकिन वे इसे बंद दरवाजों के पीछे कर रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को कोरोनावायरस के प्रकोप को 'महामारी' घोषित करते हुए गहरी चिंता व्यक्त की थी।

कुल 11 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना वायरस को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में कुल 11 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें सात आगरा से, दो गाजियाबाद से और एक नोएडा और लखनऊ से हैं। इनमें 10 लोगों का इलाज दिल्ली में किया जा रहा है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के तीन और संदिग्ध भर्ती कराए गए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज, तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा संस्थान 22 मार्च तक बंद रहेंगे। हम 22 मार्च को स्थिति की समीक्षा करेंगे और निर्णय लेंगे कि इसे बढ़ाया जाए या नहीं। वहीं परीक्षाओं को लेकर भी स्पष्ट किया कि जो परीक्षाएं पहले से चल रही हैं वो जारी रहेंगी, लेकिन जिन परीक्षाओं को अभी तक शुरू नहीं किया गया है, उन्हें 22 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है।

परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ही आयोजित होंगी

वहीं जामिया में भी 31 मार्च तक सभी सेमिनार रद्द कर दिए हैं। परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ही आयोजित होंगी। इस दौरान शिक्षक पाठ्यसामग्री ऑनलाइन उपलब्ध कराएंगे और ऑनलाइन ही मूल्यांकन होगा।

दिल्ली के सभी स्विमिंग पूलों को बंद कर दिया गया

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से शहर के सभी सार्वजनिक स्विमिंग पूल 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है। ऐसे में सभी होटलों और अन्य संस्थाओं के स्विमिंग पूल बंद रहेंगे।

उपमुख्यमंत्री ने दिया 31 मार्च तक बंद का आदेश

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जहां परीक्षाएं पहले से चल रही हैं वो चलती रहेंगी। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, विश्वविद्यालयों, निजी कोचिंग सेंटरों और ट्यूशन सेंटरों समेत सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद किया जा रहा है।

जेएनयू में 31 मार्च तक रुकी सभी कक्षाएं

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने शुक्रवार को कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से कक्षाओं को स्थगित करने का आदेश दिया। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कहा है कि नियमित कार्यालय का काम अप्रभावित रहेगा। यह अपनी पूर्व प्रक्रिया के अनुसार चलता रहेगा। विश्वविद्यालय ने कहा कि उसने सभी अधिकारियों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों से अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहने का आग्रह किया।

सीआरपीएफ ने स्थगित किए सभी कार्यक्रम

कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने गुरुवार को घोषणा की कि निदेशालय नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों के 51 वें बैच के स्थापना दिवस और पासिंग आउट परेड से संबंधित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।

गूगल ने कहा घर से काम करें कर्मचारी

गूगल के बेंगलुरु ऑफिस में एक कर्मचारी में कोरोना वायरस वायरस की पुष्टि हुई है। इस केस के सामने आने के बाद गूगल ने अपने बेंगलुरु कार्यालय में सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है। इस संबंध में गूगल कंपनी के एक प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया कि हमारे बेंगलुरु ऑफिस के एक कर्मचारी में COVID-19 का पता चला है। उसके बाद से उसे अलग रखा गया है। इस दाैरान गूगल ने उस कर्मचारी के आसपास माैजूद रहे सहयोगियों की भी जांच करने को और उनकी निगरानी की बात कही है। डेल इंडिया और माइंडट्री के बाद, यह तीसरा मामला है जहां टेक्निकल इंडस्ट्री का इंप्लाई कोरोनावायरस की चपेट में आया है।

इंटरनल एग्जॉम को 31 मार्च तक स्थगित

कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय ने गुरुवार को कहा कि स्नातक या स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए सभी इंटरनल एग्जॉम को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। साथ ही अब यूनिवर्सिटी में अगले आदेश तक कोई क्लॉस भी नहीं लगेगी।विश्वविद्यालय ने कहा सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में शिक्षण प्रक्रिया में निरंतरता बनाए रखने के लिए सभी विभागों / कॉलेजों / केंद्रों के संबंधित शिक्षकों द्वारा वेबसाइट पर साप्ताहिक आधार पर सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि यूनिवर्सिटी का कहना है कि संबंधित पाठ्यक्रमों के शिक्षक टाइम टेबल के अनुसार ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेंगे।

76 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई

वहीं कल बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से भारत में 76 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक जांच में वे कोरोना वायरस पाॅजिटिव थे। स्वास्थ्य आयुक्त बी श्रीरामलु ने कहा कि कलबुर्गी में 76 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। वे कोविड-19 के संदिग्ध मरीज थे। जांच में वे कोविड-19 पाॅजिटिव थे। उन्होंने किन लोगों से संपर्क किया था, ऐसे लोगों की जांच और नियम के मुताबिक कदम उठाए जा रहे हैं। तेलंगाना सरकार को भी सूचना दे दी गई है क्योंकि वे वहां एक अस्पताल में वे ईलाज के लिए गए थे।

National News inextlive from India News Desk