नई दिल्ली (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस के हर दिन दर्ज होने वाले नए मामलों में हाल के दिनों में भारी गिरावट देखी जा रही है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24,010 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 99,56,558 हुई। वहीं 355 नई मौतों के बाद देश में कोविड -19 से कुल मौतों की संख्या 1,44,451 हुई। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 3,22,366 है।


94,89,740 मरीज इस कोरोना वायरस महामारी से उबर चुके
वहीं एक दिन में 33,291 नए डिस्चार्ज के बाद अब तक करीब 94,89,740 मरीज इस कोरोना वायरस महामारी से उबर चुके हैं। इसके अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 16 दिसंबर तक कोविड-19 के लिए कुल 15,78,05,240 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से बुधवार को 11,58,960 नमूनों का परीक्षण किया गया। कोराेना वायर महामारी की वजह से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जिसके बाद केरल है।

National News inextlive from India News Desk