नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर में इन दिनों एक दिवसीय माैतों का हाईएस्ट रिकाॅर्ड दर्ज हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 4,529 नई माैतें दर्ज की हैं। कोरोना काल में यह हाईएस्ट सिंगल डे स्पाइक है। 4529 नई मौतों के बाद देश में कोविड-19 से हुई कुल मौतों की संख्या 2,83,248 हो गई है। कल मंगलवार को भी भारत में एक दिन में 4,329 मौते दर्ज हुई थीं।


देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,54,96,330 पहुंच गई
वहीं भारत में कोरोना वायरस के मामलों की दैनिक स्पाइक लगातार तीसरे दिन 3 लाख अंक से नीचे रही। पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान केवल 2,67,334 ताजा संक्रमण दर्ज किए गए हैं। भारत में कोविड-19 के 2,67,334 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,54,96,330 पहुंच गई है। इन कुल मामलों में 32,26,719 सक्रिय मामले, 2,19,86,363 रिकवरी केस और 2,83,248 मौतें शामिल हैं।


कर्नाटक 5,75,028 सक्रिय संक्रमणों के साथ बना हाॅट स्पाॅट
कर्नाटक, जो हाल ही में नए कोविड-19 हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है। वर्तमान में 5,75,028 सक्रिय संक्रमणों के साथ सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य बना हुआ है। इसके बाद महाराष्ट्र में 4,19,727 सक्रिय मामले हैं।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 18 मई तक कोविड-19 के लिए कुल 32,03,01,177 नमूनों का परीक्षण किया गया, इनमें से 20,08,296 नमूनों का मंगलवार को परीक्षण किया गया।
कोविड-19 टीकों की कुल 18,58,09,302 खुराकें दी जा चुकी
देश भर में अब तक कोविड-19 टीकों की कुल 18,58,09,302 खुराकें दी जा चुकी हैं। सोमवार (17 मई) को, भारत में कोरोना वायरस के मामलों की दैनिक स्पाइक 26 दिनों के बाद पहली बार 3 लाख अंक से नीचे रही। साेमवार को 24 घंटों में केवल 2,81,386 ताजा संक्रमण दर्ज किए गए थे। 22 अप्रैल को कोरोना वायरस ने पिछले साल से लेकर अब तक पहली बार 24 घंटे की अवधि में 3 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए।

National News inextlive from India News Desk