नई दिल्ली (एएनआई)भारत में पिछले 24 घंटे में 8,392 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान इस बीमारी से 230 मौतें हुईं हैं। इसी तरह, देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या अब 1,90,535 हो गई है, जिसमें 93,322 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा, अब तक इस बीमारी से 91,819 लोग ठीक हो गए हैं और कुल 5,394 मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 67,655 तक पहुंच गई है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस की संख्या 22,333 है, जबकि दिल्ली में मामलों की संख्या 19,844 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'इस प्रकार, अब तक लगभग 48.19 प्रतिशत रोगी ठीक हो चुके हैं।' पुष्टि किए गए मामलों की कुल संख्या में विदेशी भी शामिल हैं।

महाराष्ट्र में अब तक 2,286 मौतें

रविवार की सुबह से दर्ज 230 मौतों में से 89 महाराष्ट्र में, 57 दिल्ली में, 31 गुजरात में, 13 तमिलनाडु में, उत्तर प्रदेश में 12, पश्चिम बंगाल में आठ, मध्य प्रदेश में सात, तेलंगाना में पांच, कर्नाटक में तीन, आंध्र प्रदेश में दो और बिहार, पंजाब और राजस्थान में एक-एक लोग शामिल हैं। कुल 5,394 में से, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 2,286 मौतें हुईं, जिसके बाद गुजरात में 1,038 मौतें हुईं, दिल्ली में 473, मध्य प्रदेश में 350, पश्चिम बंगाल में 317, उत्तर प्रदेश में 213, राजस्थान में 194, तमिलनाडु में 173, तेलंगाना में 82 मौतों और आंध्र प्रदेश में 62 मौतें हुईं हैं। मरने वालों की संख्या कर्नाटक में 51 और पंजाब में 45 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, 70 फीसदी से ज्यादा मौतें कॉम्बिडिटी के कारण होती हैं।

National News inextlive from India News Desk