नई दिल्ली (एएनआई)। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 45,209 नए संक्रमणों के बाद भारत का कोरोना वायरस वायरस ग्राफ रविवार को 90,95,807 तक पहुंच गया। कुल संक्रमितों की संख्या में 4,40,962 सक्रिय मामले और 85,21,617 रिकवरी केस शामिल हैं। वहीं 501 नई मौतों के साथ, देश में अब तक कोरोना वायरस वायरस की वजह से 1,33,227 लोगों की माैत हो चुकी है। यह पंद्रहवां दिन है जब भारत ने एक दिन में 50,000 से कम मामलों की सूचना दी है। इसके पहले पिछली बार 7 नवंबर को नए मामले 50,000 की लिमिट को पार कर गए थे।


21 नवंबर तक कुल 13,17,33,134 सैंपल टेस्टिंग हुई
महाराष्ट्र में 80,878 सक्रिय कोरोना वायरस के मामले हैं, जो देश में सबसे अधिक हैं। इसके बाद केरल में 66,982 और फिर दिल्ली में 39,741 हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार, कोविड-19 के लिए 21 नवंबर तक कुल 13,17,33,134 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 10,75,326 नमूनों का कल परीक्षण किया गया। एक करोड़ परीक्षण सिर्फ पिछले 10 दिनों की अवधि में किए गए हैं। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूचित किया कि देश में रिकवरी रेट 93.67 प्रतिशत हो गया है।

National News inextlive from India News Desk