नई दिल्ली (एएनआई)। भारत ने बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 47,704 नए मामले दर्ज किए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक इन नए मामलों समेत देश में कोरोना वायरस से अब तक करीब 14,83,157 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस की वजह से 654 लोगों की माैत हुई है। ऐसे में देश में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33,425 हो गई है। कोविड-19 के कुल मामलों में से 4,96,988 सक्रिय मामले हैं। इन सभी का उपचार हो रहा है। इसके अलावा करीबा 9,52,744 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीं केंद्र सरकार ने बताया कि देश में मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 64.23 प्रतिशत हो गया है। अब रिकवरी और माैतों का अनुपात क्रमश: 96.6 फीसदी : 3.4 फीसदी है।
महाराष्ट्र संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के 1,48,905 सक्रिय मामलों और 13,656 मौतों के साथ महाराष्ट्र संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य है।इसके बाद दूसरा नंबर तमिलनाडु का है। तमिलनाडु में कुल 53,703 सक्रिय मामले और 3,494 मौतें हुई हैं। वहीं तीसरा स्थान देश की राजधानी दिल्ली का है। दिल्ली में कुल 11,904 सक्रिय मामले और 3,827 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लगातार 26 जुलाई को भारत ने कुल 5,15,000 नमूनों का परीक्षण किया और 27 जुलाई को कुल 5,28,000 नमूनों का परीक्षण किया गया। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा कि 27 जुलाई तक परीक्षण किए गए कोविड-19 नमूनों की कुल संख्या 1,73,34,885 है

National News inextlive from India News Desk