नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर में दैनिक मामलों में भले ही इन दिनों गिरावट दर्ज हो रही है लेकिन दैनिक माैतों के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 4,329 मौतों के साथ, भारत ने मंगलवार को कोविड संक्रमण से सबसे अधिक मौतें दर्ज कीं। 21 अप्रैल के बाद कल सोमवार को पहली बार कोविड मामलों की संख्या तीन लाख से नीचे आ गई है। इससे पहले 12 मई को, भारत में 4,205 कोविड मौतें दर्ज की गईं। भारत में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या अब 33,53,765 सक्रिय मामलों और अब तक 2,78,719 मौतों के साथ 2,52,28,996 है।


2,15,96,512 लोग कोविड से ठीक हो चुके
महाराष्ट्र अब तक की सबसे अधिक मौतों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है, पिछले सप्ताह दर्ज किए गए सबसे अधिक मामलों के लिए पश्चिमी राज्य कर्नाटक से आगे निकल गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 4,22,436 लोगों को छुट्टी दी गई है। देश में अब तक 2,15,96,512 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 18,44,53,149 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 15,10,418 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है। आईसीएमआर के अनुसार, कोविड-19 के लिए 17 मई तक 31,82,92,881 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 18,69,223 नमूनों का परीक्षण सोमवार को किया गया।

National News inextlive from India News Desk