kanpur@inext.co.in

KANPUR: Coronavirus In Kanpur: लखनऊ में कोरोना पाजिटिव आई सिंगर कनिका कपूर ने कानपुराइट्स की मुसीबत भी बढ़ा दी है. लंदन से लौटने के बाद वह 13 मार्च को कानपुर में ही थीं. विष्णुपुरी इलाके में वह अपने मामा के नए घर के गृहप्रवेश के प्रोग्राम में काफी वक्त तक रुकी थीं. फ्राईडे सुबह जब विष्णुपुरी के एक अपार्टमेंट में रहने वाले कनिका के रिश्तेदारों को इसकी खबर लगी तो सब सकते में आ गए. वहीं शाम को खबर फैली तो हेल्थ डिपार्टमेंट, नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी एक्टिव हुए. जिसके बाद अपार्टमेंट और आसपास के एरिया को सेनेटाइज कराया गया. साथ ही कनिका के रिश्तेदारों को क्वाराइनटाइन में रहने के लिए कहा गया है. इसके अलावा गृहप्रवेश की पार्टी में जो लोग भी शामिल थे. उसने संपर्क किया जा रहा है.

अपार्टमेंट को लॉकडाउन कराया

सिंगर कनिका कपूर विष्णुपुरी में अपने जिस रिश्तेदार के गृह प्रवेश के प्रोग्राम में शामिल हुई थीं. उस पूरे अपार्टमेंट को लॉकडाउन करा दिया गया हैं. नगर निगम की टीम नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी की अगुवाई में पहुंची और पूरे अपार्टमेंट को सेनेटाइज कराया गया. हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने अपार्टमेंट में सभी लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है. साथ ही अपार्टमेंट में रहने वाले कनिका कपूर के 6 रिश्तेदारों को क्वाराइनटाइन किया है. सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ल ने बताया कि सभी जरूरी स्टेप्स उठाए गए हैं. पूछताछ में पता चला है कि कनिका कपूर अपार्टमेंट में 23 लोगों के संपर्क में आई थीं. सभी का चेकअप किया गया है. बाकी यह भी वैरीफाई कराया जा रहा है कि और कोई तो सिंगर के संपर्क में तो नहीं आया. क्वाराइनटाइन किए गए सभी लोगों की निगरानी भी की जा रही है.

क्‍या रहा घटनाक्रम

-13 मार्च को अपने मामा के घर पहुंची थीं सिंगर कनिका कपूर

- कनिका के कोरोना पॉजिटिव की खबर पर एक्टिव हुआ कानपुर का हेल्थ विभाग

-जिस अपार्टमेंट में कनिका रुकी थीं उसे पूरी तरह सेनेटाइज कराया गया

-कनिका के रिश्तेदारों को क्वाराइनटाइन में रहने के लिए कहा गया है

-अपार्टमेंट में सभी लोगों को फिलहाल घरों में रहने की सलाह दी है.

-कनिका के संपर्क में आए सभी 23 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए

कानपुर में मिले कोरोना वायरस के 3 नए संदिग्ध मरीज, इटली से लौटा युवक भी शामिल, मॉल से लेकर सिनेमा हॉल किए बंद

तिलक नगर के अपार्टमेंट को सेनेटाइज कराया

इसके बाद तिलक नगर के एक अपार्टमेंट में भी विदेश से लौटे एक शख्स के बीमार होने की सूचना पर हेल्थ डिपार्टमेंट और नगर निगम की टीमें पहुंचीं. इस दौरान उस शख्स का चेकअप कराया गया. साथ ही पूरी बिल्डिंग को भी सेनेटाइज कराया गया.

सभी जरूरी स्टेप्स उठाए गए हैं. पूछताछ में पता चला है कि कनिका कपूर अपार्टमेंट में 28 लोगों के संपर्कमें आई थीं. सभी का चेकअप किया गया है. बाकी यह भी वैरीफाई कराया जा रहा है कि और कोई तो सिंगर के संपर्क में तो नहीं आया. डॉ. अशोक शुक्ल, सीएमओ

National News inextlive from India News Desk