kanpur@inext.co.in

KANPUR: Coronavirus In Kanpur Latest Update : सोमवार को कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के आईडीएच में कोरोना के 3 नए संदिग्ध पहुंचे। हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी के सैंपल कलेक्ट कर केजीएमयू, लखनऊ जांच के लिए भेज गए हैं। इनमें से 2 लोग बैंकॉक, थाईलैंड और एक इटली की यात्रा कर लौटा है। इटली से लौटे पेशेंट को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, क्‍योंकि Italy में कोरोना वायरस ने जबरदस्‍त तबाही मचा रखी है। कानपुर में मौजूद बाकी 2 लोगों को घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है। इनमें ज्यादा प्रॉब्लम नहीं मिली है। कोरोना प्रभावित देशों से लौटने के चलते सुरक्षा के तौर पर सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

Italy coronavirus: 22 साल का युवक लौटा इटली से

जिन 3 लोग संदिग्ध मिले हैं, वे स्वरूप नगर, किदवई नगर और विकास नगर के रहने वाले हैं। स्वरूप नगर निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति व विकास नगर निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति बैंकॉक से हाल ही में यात्रा कर लौटे हैं। जबकि किदवई नगर का 22 साल का युवा इटली से लौटा है। इटली से लौटे युवक को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जबकि 2 लोगों को घर में ही आइसोलेट किया गया है। सिटी में अभी तक कोरोना के 9 संदिग्ध लोगों के सैंपल भेजे जा चुके हैं।

coronavirus in kanpur: कानपुर में मिले कोरोना वायरस के 3 नए संदिग्ध मरीज,इटली से लौटा युवक भी शामिल,मॉल से लेकर सिनेमा हॉल किए बंद

कानपुर में बंद किए गए मॉल से लेकर सिनेमा हॉल

कोरोना की वजह से कानपुर में भी सुरक्षा की दृष्टि से सभी मॉल, मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, क्लब, डिस्कोथेक, स्वीमिंग पूल, जिम, पार्क 22 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। डीएम डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी के मुताबिक आदेशों को पालन न करने वालों पर भारतीय दंड संहिता धारा-88 के तहत कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कोरोना को महामारी घोषित किए जाने के बाद कानपुर में भी बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही सलाह दी जा रही है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया टोल फ्री नंबर और ई-मेल आईडी, मिलेगी कोरोना वायरस संबंधी जानकारी

191 मरीजों की हो रही निगरानी

हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भेजी गई लिस्ट में शामिल 191 लोगों की निगरानी लगातार की जा रही है। सीएमओ डा। अशोक शुक्ला के मुताबिक लिस्ट में जिन लोगों के नाम थे, उनमें से 80 लोगों की निगरानी पहले ही कर ली गई थी। संडे को 56 और लोगों का वैरिफिकेशन हो चुका है। इसके अलावा अलावा आईआईटी और अन्य इंस्टीट्यूट में बाहर से आए लोगों की जानकारी लगातार ली जा रही है। इनको 28 दिनों तक आइसोलेट रहने की सलाह दी गई है। मंडे को चकेरी एयरपोर्ट पर भी पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग की गई।

कानपुर में दो पेशेंट की रिपोर्ट निगेटिव, एक का सैंपल रिजेक्ट

coronavirus in kanpur: कानपुर में मिले कोरोना वायरस के 3 नए संदिग्ध मरीज,इटली से लौटा युवक भी शामिल,मॉल से लेकर सिनेमा हॉल किए बंद

जागरुक करने के लिए मूवी से पहले चलेगी स्लाइड

कोरोनावायरस को लेकर एहतियात और अवेयरनेस बढ़ाने के लिए अब सिनेमाघरों में भी मूवी शुरू होने से पहले कोरोनावायरस से बचाव को लेकर स्लाइड चलाई जाएगी। इस संबंध में सभी मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों को आदेश जारी किए गए हैं।

रामा मेडिकल कॉलेज में भी 40 बेड का आइसोलेशन वार्ड

कानपुर में 120 बेड किए गए रिजर्व

सीएमओ डॉ। अशोक शुक्ल ने बताया कि अभी सरकारी अस्पतालों में कुल 120 बेड कोरोनावायरस को लेकर रिजर्व किए हैं। इसके अलावा क्वारांनटाइन के लिए उर्सला समेत दो प्राइवेट अस्पतालों में भी 70-80 बेडों की व्यवस्था की गई है। वहीं अगर जरूरत पड़ती है तो प्राइवेट हॉस्पिटलों से बातचीत कर 200 बेड और बढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी। जिला महामारी वैज्ञानिक डॉ.देव सिंह के मुताबिक अभी विदेशों से लौटे 50 लोगों की निगरानी की जा रही है। विदेश से कानपुर लौटे लोगों की एक और लिस्ट फ्राईडे को मिली थी, लेकिन उसमें 90 परसेंट लोगों वो लोग थे जिनके नाम पिछली लिस्ट में भी आ चुके थे।

Coronavirus in Kanpur Update: कानपुर में मिले कोरोना के संदिग्ध पेशेंट्स की रिपोर्ट निगेटिव, CMO से जानिए शहर में कोरोना का हाल

coronavirus in kanpur: कानपुर में मिले कोरोना वायरस के 3 नए संदिग्ध मरीज,इटली से लौटा युवक भी शामिल,मॉल से लेकर सिनेमा हॉल किए बंद

कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण (coronavirus symptoms in hindi):

-सिर दर्द,नाक बहना, खांसी, गले में खराश, बुखार, छींक का आना, थकान महसूस करना, निमोनिया, फेफड़ों में सूजन

कोरोना पर कानपुर में अलर्ट

Prevention Methods Of CoronaVirus : क्या करें क्या न करें -

- खांसी जुकाम, बुखार होने सावधान हो जाए. मुंह पर एन-95 या ट्रिपल लेयर मॉस्क बांधे, हाथ दिन में कई बार धोएं,

- बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न खाएं, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के आईडीएच में फ्लू ओपीडी में दिखाएं

- अगर कोई संदिग्ध पेशेंट मिलता है तो उसे आईसोलेशन में रखे, बच्चे में इसके लक्षण दिखे तो उसे स्कूल न भेजे

- जो भी खाएं उसे ठीक से साफ करे, अच्छे से उबाले और अच्छे से पका कर ही खाएं

- जिन लोगों को खांसी, जुकाम या बुखार आ रहा है उनसे कम से कम 3 फीट दूर से बात करे।

- भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे,बड़े आयोजनों में शामिल होने से भी बचे

घर के आसपास अगर कोई चीन या अन्य देशों की यात्रा करके आया है तो स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 0512-2333810 पर सूचना दे सकते हैं।

National News inextlive from India News Desk