Coronavirus in Kanpur Live Updates: कानपुर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच सोमवार को कलक्टरगंज के एक गल्ला कारोबारी की वाइफ की मौत के बाद आई फाइनल जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है। इस तरह से कानपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 4 हो गई है। हालांकि बता दें कि उस महिला की शुरुआती दो जांच रिपोर्ट में एक निगेटिव और दूसरी पॉजिटिव होने से जबरदस्‍त कंफ्यूजन पैदा हो गया था। मौत होने पर स्वास्थ्य विभाग ने शव का फिर से सैंपल लिया। जिसकी मंगलवार सुबह आई तीसरी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के साथ ही शहर में कोरोना संक्रमित चौथी मौत होने की बात सामने आ रही है।

कानपुर में कुल कोरोना केस हुए 199

कानपुर में मंगलवार दोपहर तक मुन्‍नापुरवा इलाके से एक और महिला में कोरोना संक्रमण पाया गया है। अबतक शहर में कुल 199 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल शहर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्‍या 177 है।

कानपुर में मंडे देर शाम तक 3 पुलिसकर्मी निकले पॉजिटिव, अब तक कुल 12

कोरोना वायरस ने अब कोरोना वारियर्स को भी अपने निशाने पर ले लिया है। कोरोना का अटैक सीधे पुलिस लाइन में हुआ है। मंडे को आई कोरोना रिपोर्ट ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। देर शाम आई रिपोर्ट में पुलिस लाइन में रहने वाले 3 पुलिसकर्मी पॉजिटिव आए हैं। इनमें से एक इंस्पेक्ट रैंक वाले आरआई, एक एलआईयू इंस्पेक्टर और एक सिपाही शामिल है।

कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू

डीआईजी ने तत्काल सभी पुलिस कर्मियों को अहतियात बरतने के साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर साथी पुलिस कर्मियों को क्वारन्टीन के साथ जांच कराने के निर्देश दिए हैं। मंडे को आई रिपोर्ट के बाद अब तक 12 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। दो इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कान्सटेबल और एक सिपाही शामिल हैं। इसके अलावा देर शाम आई रिपोर्ट में आलिया चौराहा निवासी एक युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसको मिलाकर मंडे को कुल कानपुर में 7 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

kanpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk