कानपुर (ब्‍यूरो)। Coronavirus in Kanpur latest updates: उत्‍तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कानपुर में रविवार को कोरोना वायरस का एक और केस मिला है। इसका भी संबंध तबलीगी जमात से है, पहले से ही क्‍वारंटीन इस व्‍यक्ति की टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शहर में अब तक 8 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।

COVID 19 पॉजिटिव की संख्‍या बढ़ी

अभी तक जिन 8 लोगों को COVID 19 पॉजिटिव पाया गया है, उनमें से 7 का संबंध तबलीगी जमात से बताया जाता है। इनमें से 6 की रिपोर्ट शुक्रवार पॉजिटिव आई थी। जमात से संबंध रखने वाले 91 लोगों को शहर के अलग-अलग हॉस्पिटल्‍स में क्‍वारंटीन किया गया है।

Lockdown के लिए ड्रोन का सहारा

कानपुर में जिला प्रशासन ने तंग गलियों वाले इलाकों में लॉकडाउन सख्‍ती से अमल में लाने के लिए ड्रोन का सहारा लेना शुरू कर दिया है। जहां एक ओर प्रशासन लोगों से लगातार सोशल डिस्‍टेंसिंग का ध्‍यान में रखने की अपील कर रहा है वहीं अहतियाती कदम भी उठाए जा रहे हैं। रविवार को शहर के विभिन्‍न इलाकों में ड्रोन के सहारे निगरानी की गई।

National News inextlive from India News Desk