इस्लामाबाद (पीटीआई)पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,581 नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह, देश में शनिवार तक इस बीमारी से 834 लोगों की मौत हो गई है और संक्रमण की कुल संख्या 38,799 तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पंजाब में अब तक कुल 14,201 मामलों का पता चला है, सिंध में 14,916, खैबर-पख्तूनख्वा में 5,678, बलूचिस्तान में 2,457, गिलगित-बाल्टिस्तान में 518, इस्लामाबाद में 921 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 108 मामले दर्ज किए गए हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'कुल 10,880 मरीज अब तक कोरोना वायरस से उबर चुके हैं।' देश में अब तक कुल 359,264 परीक्षण किए गए हैं।

प्रतिबंधों में ढील देने की ओर आगे बढ़ रहे हैं पीएम इमरान

जहां एक ओर देश में संक्रमण फैल रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि गरीबों की वित्तीय समस्याओं को संबोधित करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि वायरस को खत्म करना। खान तमाम प्रांतों में प्रतिबंधों में ढील देने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में, पाकिस्तान ने कहा कि वह ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने और सार्वजनिक परिवहन वाहनों को सख्त प्रक्रियाओं के तहत संचालित करने की अनुमति दे रहा है ताकि देश में कोरोना वायरस संक्रमण में और वृद्धि को रोका जा सके। वहीं, पाकिस्तान ने शनिवार को घरेलू उड़ान संचालन को चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू कर दिया। पांच प्रमुख हवाई अड्डों से घरेलू उड़ान सेवाओं का संचालन शुरू किया गया।

International News inextlive from World News Desk