इस्लामाबाद (एएनआई) पाकिस्तान में नए संक्रमण की पुष्टि के बाद देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 34,370 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, पंजाब में 13,225 मामले, सिंध में 12,610, खैबर-पख्तूनख्वा में 5,021, बलूचिस्तान में 2,158, इस्लामाबाद में 759, गिलगित-बाल्टिस्तान में 475 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 88 मामले दर्ज किए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 31 मरीजों की मौत हो गई है। इसी तरह, देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 737 हो गई है। अब तक 8,812 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों ने कुल 305,851 परीक्षण किए हैं।

चरणबद्ध तरीके से देशव्यापी लॉकडाउन को हटाया जाएगा

बता दें कि बढ़ती संख्या के बावजूद, सरकार ने गुरुवार को शनिवार से लॉकडाउन में ढील देने की घोषणा की। इसके अलावा यह भी कहा गया कि घरेलू उड़ान संचालन का निलंबन 13 मई तक जारी रहेगा। बता दें कि पहले 7 मई तक फ्लाइट का संचालन निलंबित था। प्रधानमंत्री इमरान खान ने बंद के कारण आर्थिक संकट का हवाला देते हुए कहा कि विभिन्न व्यवसायों को खोलने की अनुमति देकर देश चरणबद्ध तरीके से देशव्यापी लॉकडाउन को हटाना शुरू कर देगा। वहीं, इमरान सरकार ने प्रसार को देखते हुए 13 मई तक घरेलु उड़ानों को निलंबित रखने का निर्णय लिया है।

International News inextlive from World News Desk