इस्लामाबाद (एएनआई) पाकिस्तान में पॉजिटिव कोरोना वायरस मामलों की संख्या 2039 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है। पंजाब (708) और सिंध (676) में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में छह मामले हैं, जबकि बलूचिस्तान में 158, गिलगित बाल्टिस्तान में 184, इस्लामाबाद में 54 और खैबर पख्तूनख्वा में 253 मामले हैं। अधिकारियों ने कहा कि संख्या में अचानक बढ़ोतरी आयातित मामलों के कारण हुई है। वहीं, देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक 26 मौतें हुई हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय समन्वय समिति ने कोरोना वायरस प्रकोप के खिलाफ अधिक समन्वित प्रतिक्रिया के लिए एक राष्ट्रीय कमांड सेंटर का गठन किया है।

वायरस से निपटने के लिए सरकार कर रही है उपाय

पाकिस्तान के योजना और विकास मंत्री असद उमर ने कहा कि सरकार वायरस से निपटने और लोगों को खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अपने उपायों को संतुलित कर रही है। वहीं, राजस्व मंत्री हम्माद अजहर ने कहा कि मंत्रिमंडल ने मंगलवार को देश में बढ़ते कोरोनावायरस संकट से निपटने के लिए 1,200 अरब रुपये के राहत पैकेज को मंजूरी दी। इस पैकेज का पिछले सप्ताह प्रधान मंत्री इमरान खान द्वारा अनावरण किया गया था। स्वास्थ्य पर सलाहकार डॉ मिर्जा ने लोगों से पाकिस्तान में वायरस के प्रसार को सीमित करने के लिए सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करने का आग्रह किया है।

International News inextlive from World News Desk