इस्लामाबाद (पीटीआई)पाकिस्तान में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक परीक्षण किए गए हैं। वहीं, गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के मामले 48,000 के पार हो गए हैं। पाकिस्तान नेकोरोना के 2,193 नए मामले दर्ज किए हैं, इसी तरह देश में संक्रमण की कुल संख्या 48,091 हो गई है। इसके अलावा, इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या अब 1,017 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 15,346 कोरोना वायरस परीक्षण हुए हैं, प्रति दिन के हिसाब से यह सबसे अधिक आकड़ा है। अधिकारियों ने अब तक 429,600 परीक्षण किए हैं। सिंध में सबसे अधिक 18,964 मामले सामने आए हैं, इसके बाद पंजाब में 17,382, खैबर-पख्तूनख्वा में 6,815, बलूचिस्तान में 2,968, इस्लामाबाद में 1,235, गिलगित-बाल्टिस्तान में 579 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 148 मामले दर्ज किए गए हैं।

14,155 मरीज इस बीमारी से हुए ठीक

इसके अलावा, अधिकारियों ने कहा कि अब तक 14,155 मरीज इस बीमारी से उबर गए हैं। वहीं, योजना मंत्री असद उमर ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान में घातक वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए प्रति दिन 30,000 परीक्षणों की क्षमता पर्याप्त होगी। असद ने कहा, 'इस वक्त हम प्रति दिन 25,000 से अधिक परीक्षण आयोजित करने की स्थिति में हैं और हर गुजरते दिन के साथ परीक्षण आयोजित करने की हमारी क्षमता बढ़ रही है। हमें उम्मीद है कि महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत में हम हर दिन 30,000 परिक्षण करने में सक्षम होंगे।

International News inextlive from World News Desk