इस्लामाबाद (आईएएनएस) पाकिस्तान सरकार ने देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक और दो सप्ताह यानी कि 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का विस्तार करने का फैसला किया है। बुधवार को इस्लामाबाद में आयोजित कोरोना वायरस की राष्ट्रीय समन्वय समिति (NCC) की एक बैठक के बाद योजना और विकास के लिए संघीय मंत्री असद उमर ने मीडिया के सामने इस बात की घोषणा की। उमर ने कहा कि यह फोरम जल्द ही फिर से तय करेगा कि प्रतिबंधों में ढील दी जाए या बढ़ाई जाए। मंत्री ने कहा कि विदेशों में फंसे पाकिस्तानियों को 4 अप्रैल को पाकिस्तान की विशेष विमान सेवा कंपनी (PIA) की फ्लाइट से वापस लाया जाएगा। उनसे देश में कोरोना वायरस ना फैले, इसलिए पहले उनका परीक्षण किया जाएगा और क्वारंटीन के लिए भेजा जाएगा।

पूरे देश में लॉकडाउन

उमर ने कहा, पहले चरण में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कराची के बाद इस्लामाबाद हवाई अड्डे से फिर से शुरू होंगी। उन्होंने कहा, 'पूरे देश में तालाबंदी लागू है क्योंकि अगर समय पर कदम नहीं उठाए गए तो मामले ज्यादा होंगे।' मीडिया से बात करते हुए, राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रधानमंत्री के सहयोगी, मोईद यूसुफ ने कहा कि 17 पीआईए विमानों को 2,000 फंसे हुए पाकिस्तानियों को वापस लाने के लिए दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाएगा।

पाकिस्तान में मौतों की संख्या 31

बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस मामलों की संख्या तेजी बढ़ती जा रही है। इस वायरस से देश में संक्रमित लोगों की संख्या 2252 तक पहुंच गई है। पंजाब (845) और सिंध (709) में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ मामले हैं, जबकि बलूचिस्तान में 164, गिलगित बाल्टिस्तान में 187, इस्लामाबाद में 62 और खैबर पख्तूनख्वा में 276 मामले हैं। अधिकारियों ने कहा कि संख्या में अचानक बढ़ोतरी आयातित मामलों के कारण हुई है। वहीं, देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक 31 मौतें हुई हैं।

International News inextlive from World News Desk