इस्लामाबाद (पीटीआई)पाकिस्तान में गुरुवार को कोरोना वायरस के 248 नए मामलों की सूचना मिली। इसको मिलकार अब तक पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या 4403 हो गई है। वहीं, अधिकारी देश में दो सप्ताह से अधिक आंशिक लॉकडाउन के बावजूद तेजी से फैलने वाली इस बीमारी को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण के कारण 63 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कुल 572 लोग इस वायरस से ठीक हो गए हैं। इसके अलावा, 31 लोगों की हालत गंभीर है। पंजाब में कोरोना रोगियों की संख्या 2,171, सिंध में 1,128, खैबर-पख्तूनख्वा (केपी) में 560, गिलगित-बाल्टिस्तान में 213, बलूचिस्तान में 212, इस्लामाबाद में 102 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 28 है।

मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर पीएम इमरान चिंतित

सरकार देश में दो सप्ताह से अधिक आंशिक लॉकडाउन के बावजूद मामलों में लगातार वृद्धि से चिंतित है, जिसने राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने के साथ-साथ गरीबों को बुरी तरह प्रभावित किया है। प्रधान मंत्री इमरान खान ने बुधवार को चिंता व्यक्त की कि स्थिति और भी बिगड़ सकती है और हमारे अस्पताल रोगियों की बढ़ती संख्या का सामना करने में सक्षम नहीं हैं। पाकिस्तान महामारी से निपटने के लिए उन्मत्त प्रयास कर रहा है। खान ने लोगों को फिर से सेल्फ-आइसोलेशन पर आधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन करने की चेतावनी दी है या वायरस आगे फैल जाएगा।

International News inextlive from World News Desk