इस्लामाबाद (पीटीआई)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर दुनिया के कई देशों में बरप रहा है। इस वायरस से दुनिया भर में अब तक 2.7 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। पाकिस्तान भी इसकी गिरफ्त में है। पाकिस्तान ने मंगलवार को 330 नए कोरोना वायरस मामलों की सूचना दी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 संक्रमण की कुल संख्या 299,233 है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 5 मौतें दर्ज की गईं, जिससे देश में मृतकों का आंकड़ा 6,350 पहुंच गया है।
पाकिस्तान में अब तक 2,86,157 लोग इस बीमारी से उबर चुके
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि कुल 606 वायरस के मरीज गंभीर स्थिति में है। पिछले 24 घंटों में 141 सहित अब तक 2,86,157 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। राज्यवार बात करें तो सबसे अधिक मामले सिंध से हैं। सिंध में 1,30,807 मामले, पंजाब 97,306, खैबर-पख्तूनख्वा 36,663, इस्लामाबाद 15,762, बलूचिस्तान, 13,321, गिलगित-बाल्टिस्तान 3,041 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर 2,333 दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों में 23,521 सहित 2,802,210 परीक्षण किए हैं।

International News inextlive from World News Desk