इस्लामाबाद (पीटीआई) पाकिस्तान में 4,896 नए संक्रमण पाए जाने के बाद शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 89,249 हो गई है, जबकि कोविड ​​-19 की वजह से होने वाली मौतों की संख्या 1,838 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 68 मरीजों की मौत हो गई, जबकि अन्य 31,198 लोग ठीक हुए हैं। यह लगातार तीसरा दिन था जब ईद की छुट्टियों और मई के अंत में लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के बाद पाकिस्तान में रिकॉर्ड संख्या में मामले दर्ज किए गए।सिंध प्रांत में 33,536 मामले, पंजाब में 33,144, खैबर-पख्तूनख्वा में 11,890, बलूचिस्तान में 5,582, इस्लामाबाद में 3,946, गिलगित-बाल्टिस्तान में 852 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर 299 दर्ज किए गए हैं।

अमेरिकी दूतावास का एक वरिष्ठ राजनयिक पाया गया है कोरोना पॉजिटिव

मंत्रालय ने कहा कि अधिकारियों ने अब तक 638,323 परीक्षण किए हैं। इस बीच, अमेरिकी दूतावास का एक वरिष्ठ राजनयिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह मामला मंगलवार को सामने आया और यूएस चार्ज डीआफेयर ने ईमेल के माध्यम से कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जानकारी दी। दूतावास के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि राजनयिक के नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी विदेश विभाग अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। मामलों की संख्या में वृद्धि के बावजूद, संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार को अलग से बैठक होने वाली है। रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि सीनेट सत्र आज सुबह शुरू हुआ जबकि दोपहर में नेशनल असेंबली आयोजित होगी।इस्लामाबाद में संसद भवन में एक बैठक में अध्यक्ष सीनेट सादिक संजरानी और स्पीकर नेशनल असेंबली असद कैसर ने दो सत्रों के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। सांसदों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए संसद भवन में हंगामा भी किया गया।

International News inextlive from World News Desk