इस्लामाबाद (पीटीआई)पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 1101 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा, संक्रमितों की संख्या 52,000 के आकड़े को पार कर गई है। इसी बीच, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने चेतावनी दी है कि देश में कोरोना मामलों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी यदि लोग वायरस को रोकने के लिए सावधानियों का पालन नहीं करते हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य पर विशेष सहायक जफर मिर्जा ने शुक्रवार को कहा कि पिछले सप्ताह के वायरस ट्रैकिंग रिपोर्ट अच्छे नहीं थे और अगर सावधानी नहीं बरती गई तो संक्रमण कई गुना बढ़ जाएगा।

पिछले 24 घंटे में सामने आए 1,743 नए मरीज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि 52,437 संक्रमणों में से सिंध में 20,883, पंजाब में 18,730, खैबर-पख्तूनख्वा में 7,391, बलूचिस्तान में 3,198, इस्लामाबाद में 1,457, गिलगित-बाल्टिस्तान में 607 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 171 मामले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1,743 नए मरीज सामने आए हैं। अब तक 16,653 मरीज वायरस से उबर चुके हैं। वहीं, अधिकारियों ने अब तक देश भर में 460,692 परीक्षण किए हैं। इसी बीच, विपक्षी नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं। पीएमएल-एन के राणा मशूद ने कहा कि पार्टी के एक साथी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद नेताओं ने कोरोना वायरस के लिए अपना परिक्षण कराया।

International News inextlive from World News Desk