मॉस्को, रूस (एएनआई)रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,099 नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह, देश में संक्रमितों की कुल संख्या गुरुवार को 106,498 तक पहुंच गई है। वहीं, इस बीमारी से देश की मौत का आंकड़ा 1,073 हो गया है। रूस के कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केंद्र ने देश के 85 क्षेत्रों से यह सभी मामले रिपोर्ट किए गए हैं। बता दें कि, रूस में लगभग 2,829 ऐसे नए रोगी भी हैं, जो कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद बीमारी का कोई भी लक्षण नहीं दिखा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 1,333 रोगियों को ठीक किया गया है। वहीं, देश में इस खतरनाक बीमारी से उबरने वालों की कुल संख्या 11,619 हो गई है।

मार्च के अंत से रूस में लॉकडाउन

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मार्च के अंत में अधिकांश सार्वजनिक स्थानों को बंद करने की घोषणा की थी तब से रूस में लॉकडाउन लागू है। रूस अब पुष्ट मामलों की संख्या के लिए दुनिया भर में आठवें स्थान पर है, हालांकि बाकी देशों की तुलना में रूस में कोरोना से बेहद कम मौतें हुईं हैं। पुतिन ने मंगलवार को टेलीविजन पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन के उपायों को अगले दो हफ्तों तक बढ़ाना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रकोप इस वक्त देश में अपनी चरम पर है। पुतिन ने कहा, 'स्थिति अभी भी बहुत कठिन है। महामारी का मुकाबला करने में हम एक नए और शायद सबसे तीव्र चरण का सामना कर रहे हैं।'

International News inextlive from World News Desk