लखनऊ (पीटीआई)उत्तर प्रदेश में अधिकारियों ने सोमवार को कोरोना वायरस से होने वाली 18 मौतों और 476 नए मामलों की सूचना दी। इस तरह से राज्य में अब मरने वालों की संख्या 417 हो गई है। वहीं राज्य में अब कोरोना वायरस केसेज की संख्या 14,091 तक पहुंच गई है। इस संबंध में प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कुल संक्रमितों में से 8,610 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं जबकि 5,064 केस एक्टिव हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को यूपी में 13,388 परीक्षण किए गए हैं।

सर्विलांस टीमों ने करीब 92 लाख घरों का सर्वे किया

वहीं देश के अन्य हिस्सों से लौटे श्रमिकों का पता लगाने के लिए मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) गांवों का दौरा कर रही हैं। प्रमुख सचिव के अनुसार, अब तक 16,46 लाख से अधिक रिटर्नीस ट्रैक किए गए हैं और उनमें से 455 के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। राज्य सरकार की 1.21 लाख सर्विलांस टीमों ने 92 लाख घरों का सर्वे किया है और 4.69 करोड़ लोगों को कवर किया है।

आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन का हो रहा उपयोग

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग संदिग्ध रोगियों को ट्रैक करने के लिए भी किया जा रहा है। ऐप द्वारा दिखाए गए अलर्ट पर कार्रवाई करते हुए, 81,339 लोगों को बुलाया गया और उन्हें कोरोना वायरस से जुड़ी एडवाइस दी गई।

National News inextlive from India News Desk