लखनऊ (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। कोरोना वायरस के मामले उत्तर प्रदेश में भी तेजी से बढ़ रहे हैं। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) लखनऊ ने बुधवार को सूचित किया कि मंगलवार को परीक्षण किए गए 1,210 नमूनों में से 34 के परिणाम पाॅजिटिव आए हैं। वहीं इसके पहले केजीएमयू ने मंगलवार को सूचित किया था कि उत्तर प्रदेश में सोमवार को परीक्षण किए गए 1,219 नमूनों में से 21 के रिजल्ट पाॅजिटिव आए थे। यूपी में कोरोना वायरस के अब तक 6548 मामले सामने आ चुके हैं।

1.50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया

कोराेना वायरस महामारी संकट में भारत ने पीडितों के मामले में 1.50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं इस वायरस की वजह से 4,337 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोराेना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे में 6,387 मामले नए दर्ज किए गए और 170 मौतें दर्ज हुईं। बुधवार सुबह तक आए अपडेट के मुताबिक देश में कुल 1,51,767 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब तक इससे 4,337 लोगों की माैत हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की बात की जाए तो 83,004 केस हैं। वहीं 64,425 लोग रिकवर हो चुके हैं और एक मरीज पलायन कर चुका है।

National News inextlive from India News Desk