लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदश के चंदौली में बुधवार देर रात पहला कोरोना वायरस पाॅजिटिव मामला सामने आया है। इसके बाद से अब उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले कोरोना वायरस संक्रमित हैं। प्रदेश में बुधवार रात तक 3,758 कोरोना सकारात्मक मामले सामने आए थे। इनमें से नौ जिलों, आगरा, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, नोएडा, सहारनपुर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद और मुरादाबाद से कुल 2,514 मामले सामने आए हैं। वहीं इस घातक वायरस की वजह से उत्तर प्रदेश में होने वाली माैतों की संख्या 87 पहुंच चुकी है। वहीं अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित1965 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही

हालांकि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों को लेकर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि यहां पर इस बीमारी में रिकवरी रेट बढ़ रहा है जो एक काफी अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि 'आरोग्य ऐप' का तेजी से उपयोग किया जा रहा है और नए रोगियों का पता लगाने के लिए अलर्ट को फाॅलो किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी जिलों में, विशेष रूप से अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए भी परीक्षण में वृद्धि हुई है।

National News inextlive from India News Desk