लखनऊ (पीटीआई)उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 61 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के रोगियों की कुल संख्या 3,059 हो गई है। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने कहा,'75 जिलों में से 67 में राज्य में अब तक कुल 3,059 मामले सामने आए हैं, जिनमें से आठ में सक्रिय संक्रमण का कोई मामला नहीं है।' प्रसाद ने कहा कि अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,130 लोग पूरी तरह से बीमारी से उबर चुके हैं। अधिकारी ने जोर देकर कहा कि राज्य के सभी जिलों में वेंटिलेटर उपलब्ध कराए गए हैं, इनमें से 20 जिले ऐसे थे, जिनके पास हाल तक एक भी वेंटिलेटर नहीं थे। उन्होंने आगे कहा कि संक्रमित होने वालों में 75.16 फीसदी पुरुष और 24.84 फीसदी महिलाएं हैं।

योगी सरकार ने राज्य में 'पान मसाला' के निर्माण और बिक्री पर लगी रोक हटाई

कोरोना वायरस संकट और लाॅकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में 'पान मसाला' के निर्माण और बिक्री पर लगी रोक हटा दी है। हालांकि सरकार ने इस दिशा में स्पष्ट कर दिया कि गुटखा और तंबाकू की बिक्री की अनुमति नहीं होगी। इस संबंध में कमिश्नर फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अनीता सिंह ने आदेश जारी कर कहा है कि यह छूट सादे पान मसाले के लिए है। इसके अलावा राज्य सरकार ने स्टेशनरी और किताबों की दुकानों को भी ग्रीन जोन और ऑरेंज जाेन में खोलने की अनुमति दी है। इस दाैरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आदेश दिया गया है। हालांकि कई सरकारी और निजी स्कूलों ने लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं। इस दाैरान छात्रों ने दावा किया कि पुस्तकों की अनुपलब्धता पढ़ाई को प्रभावित कर रही है। इसके बाद सरकार ने स्टेशनरी शाॅप खाेलने का फैसला किया।

National News inextlive from India News Desk