कानपुर (एजेंसियां)भारत के लिए एक और चिंताजनक बात सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के छह नए मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के छह पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है। इसके साथ उन्होंने कहा कि सभी को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने कहा, 'एक परिवार यूरोप की यात्रा पर गया और भारत लौटने के बाद, उनमें घातक कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए। इसके तुरंत बाद, परिवार के 13 सदस्यों के सैंपल लिए गए। उनमें से, छह की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया। आगरा से संबंधित दो जूता निर्यातकों सहित सभी छह को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।'

परिवारवालों को दूर रहने के लिए कहा गया

बता दें कि यह सभी लोग नई दिल्ली के रहने वाले उस व्यक्ति के साथ इटली गए थे, जिसके बारे में सोमवार को पता चला था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, दो निर्यातक, जो भाई हैं, उन्हें सोमवार से जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था, क्योंकि उनमें तेज बुखार और सांस की समस्या सहित बीमारी के लक्षण विकसित हो गए थे। इसके अलावा उनके परिवार के बाकी सदस्यों को उनसे दूर रहने के लिए भी कहा गया है।

28 फरवरी को पीड़ित ने रेस्तरां में खाया था खाना

हयात रीजेंसी दिल्ली ने मंगलवार को अपने कर्मचारियों से 14 दिनों के लिए अलग रहने के लिए कहा है। दरअसल, कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज ने 28 फरवरी को होटल के ला पियाजा रेस्तरां में भोजन किया था, इसी के बाद यह निर्णय लिया गया है। हयात रीजेंसी दिल्ली के जनरल मैनेजर जूलियन एयर्स ने एक बयान में कहा, 'सरकारी अधिकारियों ने हाल ही में पुष्टि की कि 28 फरवरी को हयात रीजेंसी दिल्ली में ला पियाजा रेस्तरां में भोजन करने वाला एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है और उसका इलाज चल रहा है। 28 फरवरी को रेस्तरां में मौजूद सभी सहयोगियों को 14 दिनों के लिए अलग रहने के लिए कहा गया है। रेस्तरां ने सभी सहयोगियों और ठेकेदारों के लिए दैनिक टेम्प्रेचर जांच करना शुरू कर दिया है, जब वे इमारत में प्रवेश करते हैं और बाहर निकलते हैं। इसके अलावा, एयर्स ने कहा कि इस खबर को प्राप्त करने के बाद से, होटल ने एहतियाती परिचालन प्रोटोकॉल को बढ़ा दिया है।

जयपुर में इतालवी पर्यटक की पत्नी में कोरोना वायरस का संक्रमण

वहीं, राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जयपुर अस्पताल में इटली के एक पर्यटक की पत्नी में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की है। अधिकारियों ने कहा कि जयपुर में एक इतालवी पर्यटक की पत्नी का सैंपल पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजा गया था, पहले दो परीक्षणों में कंट्राडिक्टरी परिणाम मिलने के बाद इंस्टिट्यूट ने पॉजिटिव रिजल्ट पाया। फिलहाल, महिला को एसएमएस अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है।

नोएडा के दो स्कूल बंद

इसके अलावा नोएडा के दो निजी स्कूलों ने एहतियात के तौर पर अगले कुछ दिनों के लिए मंगलवार को अपनी कक्षाएं रद कर दी हैं। अधिकारियों ने बताया है कि एक छात्र के पिता में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है। दोनों स्कूलों ने अभिभावकों को मैसेज भेजकर उनके बंद होने की घोषणा की। बता दें कि एक दिन पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के दो नए मामलों की पुष्टि की थी, जिसमें से एक संक्रमित व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला बताया गया था। इन दोनों स्कूलों में से एक में उस संक्रमित व्यक्ति का बेटा प्राथमिक कक्षा का छात्र है। यही कारण है उस स्कूल ने एहतियाद के तौर पर 4 मार्च से 6 मार्च तक अपना स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। बता दें कि माता-पिता ने बच्चे के लिए पिछले सप्ताह जन्मदिन की पार्टी दी थी, जिससे डर है कि इसमें भाग लेने वाले अन्य छात्रों को जोखिम हो सकता है। इसपर अधिकारियों ने कहा है कि स्कूल से पांच छात्रों के मेडिकल सैंपल लिए गए हैं ताकि जांच की जा सके कि कोई संक्रमित तो नहीं है। इससे पहले दिन में, स्कूल ने कहा कि वह कुछ "अपरिहार्य परिस्थितियों" के कारण मंगलवार के लिए निर्धारित आंतरिक परीक्षाओं को स्थगित कर रहा है। वहीं दूसरे स्कूल ने कहा कि यह अब से 9 मार्च तक कक्षाओं को निलंबित कर रहा है और अपने परिसर की सफाई कर रहा है। दोनों स्कूलों में साफ-सफाई का काम चल रहा है।

पीएम मोदी ने नहीं घबराने की अपील की

वहीं, आगरा में छह नए मामलों की पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की है और साथ ही उन्होंने मिलकर काम करने के लिए कहा है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'घबराने की जरूरत नहीं है। हमें एक साथ काम करने की जरूरत है, आत्म-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभी महत्वपूर्ण उपाय करें।' इसके साथ उन्होंने एक पोस्टर भी ट्वीट किया जिसमें बेसिक हाइजीन पर प्रकाश डाला गया है, जैसे कि हाथ धोना और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचना। इसके अलावा ट्वीट में एक कंट्रोल रूम नंबर भी दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर हुई तैयारियों की आज समीक्षा भी की। पीएम ने आगे ट्वीट किया, 'विभिन्न मंत्रालय और राज्य एक साथ काम कर रहे हैं, जो भारत में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर मेडिकल अटेंशन तक की कोशिश कर रहे हैं।'

भारत सरकार ने वीजा किया निलंबित

इसी बीच, भारत सरकार ने इस खतरनाक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मंगलवार को एक एडवाइजरी जारी कर चार कोरोनावायरस प्रभावित देशों इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान के लिए 3 मार्च या उससे पहले जारी हुए ई-वीजा और वीजा को निलंबित कर दिया है। एडवाइजरी में कहा गया, 'इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान के नागरिकों को 03.03.2020 को या उससे पहले जारी किया गया सभी नियमित (स्टीकर) वीजा / ई-वीजा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। इसके अलावा जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है, उनका वीजा भी रद हो गया है। जिन लोगों को अन्य कारणों से भारत की यात्रा करने की आवश्यकता है, वे निकटतम भारतीय दूतावास / वाणिज्य दूतावास से नया वीजा प्राप्त कर सकते हैं।'

National News inextlive from India News Desk