GORAKHPUR: कोरोनो वायरस की दहशत देश-विदेश में देखने को मिल रही है। ऐसे में लोगों की लाइफ स्टाइल में काफी बदलाव आया है। कुछ लोग दिन भर अपने घर और बच्चों को संभालने में लगे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने घर पर पूरी फैमिली के संग कोरोना के खिलाफ जंग सी छेड़ दी है। हम बात कर रहे हैं गोरखपुर के रामजानकीनगर कालोनी के हरीश शर्मा की। जो फैमिली संग गाना गाकर कोरोना से लडने की हिम्मत सबको दे रहे हैं। कोरोना से अवेयर करता हुआ इनका गाना इन दिनों खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ओल्ड सॉन्‍ग से बना रहे नए गीत

रामजानकी नगर के हरीश शर्मा उनकी वाइफ बबिता शर्मा, 8वीं क्लास में पढने वाली बेटी जाह्नवी और 7वीं क्लास में पढ़ने वाला बेटे अनुभव विश्वकर्मा ने मिलकर कई सॉन्‍ग रिकॉर्ड किए हैं। पुराने फिल्‍मी गीत से नया सॉन्‍ग बनाया है वो भी कोरेाना वायरस पर। गाने के जरिए ये शर्मा फैमिली पब्लिक से अपील करती दिख रही है कि वे अपने घर से बाहर ना निकलें। फिर गाने के बोल के माध्यम से ही कोरोना की गंभीरता को बडे प्यार से समझा रहे हैं। जिसकी गोरखपुर से लगाए अन्य जगहों पर भी सराहना हो रही है।

और कोरोना भाग जाए...

हम तुम एक कमरे बंद हो तो कोरोना भाग जाए... ऋषि कपूर और डिम्पल कपाडि़या की हिट फिल्म के इस पॉपुलर सॉन्ग का नया कोरोना वर्जन लोगों के मोबाइल पर खूब बज रहा है। शर्मा फैमिली की इसी तरह लॉकडाउन पीरियड में ही तीन गाने रिकॉर्ड किए हैं। इतने कम दिनों में नए-नए गानों की रिकॉर्डिंग करना भी अपने आप में एक बडी कला है। जिसे शर्मा फैमिली ने आसान कर दिखाया है। वहीं इस लॉकडाउन में शर्मा फैमिली का ये जिंदा दिल अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

मम्मी पापा पहले से ही हैं टैलेंटेड

बडी बेटी जानवी का कहना है कि पापा हरीश शर्मा शुरू से ही गाने के बहुत शौकीन रहे हैं। मम्मी बबिता शर्मा भी आधा दर्जन भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी है। मेरे घर के अंदर पापा मम्मी हमेशा गाने और डांस की प्रैक्टिस करते रहते हैं। देखते-देखते हमे भी गाना आ गया। इस समय मै और मेरा भाई अनुभव भी कोरोना के अलावा भी कई साॅन्ग बनाकर गाते रहते हैं।

सिंगर्स की करते हैं पूजा

हरीश शर्मा के घर पर किशोर दादा, मोहम्द रफी, अमिताभ बच्चन, सोनू निगम और लेटेस्ट सिंगर अरिजीत सिंह की तस्वीरें दीवारों पर टंगी हुई हैं। इस फैमिली का कहना है कि वे शुरू से ही टैलेंट की पूजा करते रहे हैं।

gorakhpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk