नई दिल्ली (आईएएनएस)। Coronavirus india update: देश में पिछले 24 घंटों में 43,893 कोरोनोवायरस संक्रमण दर्ज किए गए हैं और इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमितों की संख्‍या 79,90,322 पहुंच रही है। दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में कोरोना से 508 मौतें हुई हैं। भले ही भारत में कोरोना के कुल मामले 80 लाख का आंकड़ा छूने वाले हैं, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो भारत में प्रतिदिन आने वाले नए कोरोना केस की वृद्धि दर में और उनसे होने वाली मौतों की संख्‍या में गिरावट दर्ज की गई है, जोकि देश के लिए राहत की बात मानी जा सकती है।

पिछले पांच हफ्ते में नए केसेस की रफ्तार हुई कम
बता दें कि इस वक्‍त भारत में कोरोना के कुल एक्टिव केसेस की संख्‍या 6,10,803 है और 72,59,509 लोग कोरोना को हराकर स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। जबकि 1,20,010 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवां चुके हैं। 26 अक्‍टूबर को 24 घंटे के दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 480 रही, जो हाल के दिनों में सबसे कम रही है। फिलहाल देश में कोरोन का रिकवरी रेट 90.85 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है। हेल्‍थ मिनिस्‍ट्री ने बुधवार को ट्वीट करके खुशी जताई है कि पिछले 5 हफ्तों के दौरान भारत में हर दिन आने वाले कोरोना केस की संख्‍या में लगातार गिरावट आ रही है, जो कि हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

29 सितंबर से 21 अक्‍टूबर के बीच कोरोना संक्रमण में आई गिरावट
स्‍वास्‍थ्य मंत्रालय द्वारा किए गए ट्वीट में एक ग्राफ भी जोड़ा गया है, जो दिखाता है कि 23 सितंबर से 29 सितंबर के दौरान कोरोना के डेली केस 83,232 के आसपास थे, जबकि 21 अक्‍टूबर से 27 अक्‍टूबर के बीच यह आंकड़ा गिरकर 49,909 तक आ गया। हालांकि दूसरी ओर कोरोना से सबसे ज्‍यादा बुरी तरह प्रभावित राज्‍य महाराष्ट्र में कोरोन के कुल केस 16,54,028 पहुंच चुके हैं। यहां 43,463 लोगों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवाई है। इसके बाद जो राज्‍य कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित हैं, उनमें आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली प्रमुख हैं। ICMR द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मंगलवार को एक दिन में 10,66,786 सैंपल टेस्‍ट किए गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक किए गए कुल कोरोना सैंपल टेस्‍ट की संख्‍या 10,54,87,680 हो गई है।

National News inextlive from India News Desk