टोक्यो (पीटीआई)भारतीय दूतावास ने रविवार को कहा है कि जापानी तट से दूर रखे गए क्रूज जहाज पर सोमवार को होने वाली कोरोना वायरस से जुड़ी जांच की रिपोर्ट में नेगेटिव पाए जाने के बाद भारत अपने नागरिकों को वापस घर भेजने के लिए हर तरह की सहायता करेगा। बता दें कि डायमंड प्रिंसेस नाम के इस जहाज पर कुल 3,711 लोग सवार हैं, जिनमें 138 भारतीय शामिल हैं। यह जहाज इस महीने की शुरुआत में जापानी तट पर पहुंचा था। रविवार को जहाज पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 355 हो गई है। उनमें से तीन भारतीय हैं। भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट में कहा कि जहाज पर कोरोना वायरस को लेकर आखिरी टेस्ट 17 फरवरी को शुरू होगा और कई दिनों तक चलेगा। दूतावास ने कहा, 'उम्मीद है भारतीय नागरिक इस टेस्ट का डटकर सामना करेंगे। जिन लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आएगा उन्हें वापस अपने देश भेजने के लिए दूतावास हर तरह की सहायता करेगा।'

Coronavirus: जापान के क्रूज पर 67 लोगों का रिपोर्ट आया पॉजिटिव, फ्रांस में एक व्यक्ति की मौत

रिजल्ट नेगेटिव आने के बाद किया जाएगा कोई विचार

शनिवार को दूतावास ने बताया था कि वायरस से संक्रमित तीन भारतीयों की हालत में सुधार हो रहा है और जहाज से कोई भी नए मामले सामने नहीं आए हैं। दूतावास ने कहा है कि वह भारतीयों को जहाज से निकालने के लिए हर तरह का प्रयास कर रहा है और इसको लेकर वह जापानी सरकार के साथ लगातार संपर्क में है। दूतावास ने जहाज पर सभी भारतीय नागरिकों को एक ईमेल भी भेजा है, जिसमें सभी मदद और सहायता का आश्वासन दिया है। इसके अलावा, उन्होंने भारतीयों से जापानी सरकार के स्वास्थ्य और प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध भी किया है। जापानी सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि 80 या उससे अधिक उम्र के यात्रियों को कोरोना वायरस के नेगेटिव टेस्ट के बाद जहाज से उतरने का ऑप्शन दिया जाएगा।

International News inextlive from World News Desk