कवागूची, जापान (रॉयटर्स) जापान में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सरकार इमरजेंसी का ऐलान कर सकती है। इसको लेकर प्रधानमंत्री शिंजो आबे मंगलवार को देश को संबोधित करने वाले हैं। ऐसा अनुमान है कि जापान सरकार देश में 6 महीने के लिए इमरजेंसी लगाने पर विचार कर रही है, ताकि लोग अपने घरों में रहें। इसी बीच, जापान के एक मेडिकल उपकरण निर्माता ने बताया है कि जापान की सरकार ने बड़ी संख्या में पशु वेंटिलेटर का उत्पादन करने के लिए उससे संपर्क किया गया ताकि उनके जरिए कोरोना से संक्रमित लोगों का इलाज किया जा सके।

पिछले महीने के अंत में सरकार ने किया था संपर्क

इसके साथ उसने यह भी बताया कि कई अन्य देशों ने भी इसमें अपनी रूचि दिखाई है। मेट्रान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काजुफुकु नित्ता ने कहा कि पिछले महीने के अंत में इसको लेकर उनसे संपर्क किया गया था और कंपनी जिन 30 देशों से बात कर रही है, उनमें अमेरिका, ब्रिटेन और भारत शामिल हैं। बता दें कि वेंटिलेटर का इस्तेमाल उन मरीजों के लिए किया जाता है, जिन्हें सांस लेने में बहुत मुश्किल होती है। इस वक्त कोरोना वायरस को लेकर कई देशों में वेंटिलेटर कमी है, इसके लिए तमाम सरकारें एक दूसरे से संपर्क कर रही हैं।

ब्रिटेन में भी वेंटिलेटर की भारी कमी

अमेरिका में, चिकित्सा उपकरण निर्माताओं ने कहा कि वे वेंटिलेटर डिजाइन को सरल बनाएंगे और उत्पादन बढ़ाने के लिए अन्य कामों को साइड कर देंगे, जबकि वाहन निर्माताओं ने भी उपकरण बनाने की पेशकश की है। वहीं, अगर दूसरी जगह की बात करें तो स्विस निर्माता हैमिल्टन मेडिकल एजी ने कहा कि ब्रिटेन को वेंटिलेटर की 'भारी कमी' का सामना करना पड़ रहा है।बता दें कि मेट्रान मनुष्यों के लिए भी वेंटिलेटर बनाता है लेकिन नित्ता ने कहा कि इसके पशु चिकित्सा उपकरण आसान हैं और उनके उत्पादन व संचालन में आम वेंटिलेटर की तुलना में खर्च बहुत कम आता है।

कई डॉक्टरों को डिवाइस के बारे में जानकारी नहीं

नित्ता ने हाल ही में टोक्यो के उत्तर में कवागुची में मेट्रान के कारखाने में एक इंटरव्यू में रॉयटर्स को बताया, 'इस महामारी में, ऐसे कई डॉक्टर हैं, जिन्हें डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। ऐसे में डॉक्टरों के लिए एक सरल व सुरक्षित मशीन की आवश्यकता है।' बता दें कि जापान में कोरोना वायरस मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। टोक्यो में 1,000 से अधिक लोगों के साथ 3,500 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। इसके अलावा, इस वायरस से 85 लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने संसद को बताया कि उनकी सरकार ने गंभीर हालत में रोगियों के इलाज के लिए 8,000 से अधिक वेंटिलेटर स्टॉक किए हैं। नित्ता ने एक समय सीमा की जानकारी ना देते हुए कहा कि मेट्रान 5,000 से 15,000 पशु वेंटिलेटर के उत्पादन के लिए एक सिस्टम पर विचार कर रही है।

International News inextlive from World News Desk