चेन्नई (तमिल नाडु)। Coronavirus : एक्टर से पाॅलिटिशियन बने कमल हासन ने सोमवार को कोविड 19 के बाद नए भारत को इमेजिन किया। इसके साथ ही स्वास्थ्य के लिए महामारी से जंग लड़ने में बजट सहित अन्य कई उपाय सुझाए। हासन ने ट्वीट कर लिखा, 'इन दिनों लोग महामारी को लेकर अपनी- अपनी चिंता जता रहे हैं। इस महामारी के समय में जिस तरह से केंद्र व राज्य सरकारें अपनी साझेदारी निभा रही हैं वो वाकई काबिले तारीफ है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह एक मानक बन जाएगा और जल संकट, प्रदूषण, महिलाओं की सुरक्षा, सांप्रदायिक हिंसा व स्वास्थ्य देखभाल आदि जैसी बारहमासी लड़ाइयों को दूर करने में मदद करेगा।'

सुरक्षा बजट हेल्थ बजट से ज्यादा क्यों

कमल हासन ने पोस्ट में आगे लिखा, '50 साल हो चुके हैं जब भारत ने एक फुल स्केल वाॅर लड़ी थी पर लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की वजह से हर दिन जंग लड़ रहा है जिसमें सलाना देश में करीब 1.6 मिलियन लोगों की मौत होती है। वहीं साल दर साल हमारा सुरक्षा बजट बढ़ता गया पर हेल्थ केयर बजट कुछ खास नहीं रहा। हमेशा से सरकार ने सुरक्षा और सेना को ज्यादा तरजीह दी है बजाय हेल्थ के। भारत को एक महमारी बजट पहले से ही बनाना चाहिए था। हमारी प्रियोरिटी हेल्थ होनी चाहिए और इसका बजट बढ़ना चाहिए।'

गरीबी भारत के लिए हमेशा से चैलेंजिंग रही है

हासन ने आगे कहा, 'कोरोना वायरस ने हमे दिखा दिया कि गरीबी भारत के लिए हमेशा चैलेंजिंग रहा है और रहेगा। इस महामारी की स्थिति में अमीर तो मैनेज कर सकते हैं पर गरीबों पास मरने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है। हमारे लीडर्स को एकजुट हो कर सोचना होगा कि देश को चलाने के साथ- साथ गरीबों के लिए भी आगे आएं। दशकों से भारत को सुपरपाॅवर के रूप में देखने का सपना साकार करने के लिए यही सही समय है।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk