लखनऊ (आईएएनएस)। Coronavirus कोराेना वायरस की चपेट में आई बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को इस खतरनाक वायरस से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। उनके लगातार टेस्ट हो रहे हैं और सभी पाॅजिटिव आ रहे हैं। उनका पांचवां सैंपल टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। हर 48 घंटे में कोरोना के मरीजों पर सैंपल टेस्ट किए जाते हैं। सिंगर कनिका कपूर इस समय लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS) में भर्ती हैं। इस संबंध में एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमान ने कहा कि सिंगर कनिका की हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नही है।

कनिका कपूर सामान्य रूप से खाना खा रही

एसजीपीआई के प्रोफेसर आर के धीमान के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने कनिका कपूर की मेडिकल कंडीशन को लेकर एक ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कनिका कपूर असिम्पटोमैटिक हैं, यानि कोई लक्षण नहीं दिखा रहीं। हालत स्थिर है और अच्छी है। वो सामान्य रूप से खाना खा रही हैं। मीडिया में उनकी हालत खराब होने की खबरें गलत हैं। बता दें कि हाल ही में बाॅलीवुड सिंगर कनिका कपूर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वह 20 मार्च एसजीपीआई में आइसोलेशन वॉर्ड में चिकित्सकों की निगरानी में हैं।

फैमिली को बहुत मिस कर रहीं कनिका कपूर

ऐसे में वह परिवार को बहुत मिस कर रही हैं। बीते रविवार रात कनिका कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैमिली के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी। कनिका कपूर ने पोस्ट किया, 'बिस्तर से उठकर आप सभी को प्यार भेज रही। आप लोग सुरक्षित रहें। आपकी चिंता के लिए धन्यवाद। लेकिन मैं आईसीयू में नहीं हूं। मैं ठीक हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरा अगला टेस्ट निगेटिव होगा। मेरे बच्चों और परिवार के घर जाने का इंतजार ... उनकी काफी याद आ रही।

National News inextlive from India News Desk