लखनऊ (आईएएनएस)। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर जो कोरोना पॉजिटिव निकली थी, उन्हें 6 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। घर पर 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद कनिका के खिलाफ जांच शुरु हो जाएगी। सिंगर के खिलाफ पिछले महीने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री को छिपाने के लिए एक केस दर्ज किया गया है। 9 मार्च को लंदन से लौटने के बाद कनिका ने भव्य पार्टियों में भाग लिया था। उनके ऊपर कोरोना वायरस फैलाने के आरोप लगे। जिसके बाद पुलिस ने सिंगर के खिलाफ आईपीसी की धारा 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया है।

कनिका से पूछे जाएंगे ये सवाल

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, पुलिस सवालों की एक सूची बना रही है। पूछताछ के दौरान कनिका को इनके जवाब देने होंगे। यह जांच प्रक्रिया 20 अप्रैल के बाद शुरु होगी, जब कनिका का क्वारंटाइन पीरियड पूरा हो जाएगा। ये सवाल 9 मार्च को लंदन से उनकी वापसी से संबंधित होंगे। इसके अलावा मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी स्कैनिंग हुई या नहीं, अगर हुई तो वह वहां से कैसे निकल गईं। घर आने के बाद उन्हें खांसी, बुखार के लक्षण थे, तो उन्होंने सार्वजनिक समारोहों में क्यों हिस्सा लिया।

पांच रिपोर्ट आईं थी पॉजिटिव

कनिका की लगातार पांच रिपोर्टों में वे कोरोनावायरस पॉजिटिव डायग्नोज की गई थीं। इसके बाद शनिवार सिक्थ और रविवार की सेवेंथ रिपोर्ट में वे निगेटिव आई हैं। कनिका देश में इस खतरनाक वायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट होने वाली पहली बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं। इंस्टाग्राम पर एक बयान में, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया, कनिका ने बताया था कि लंदन से लौटने पर उन्हें अपने में फ्लू के लक्षण दिखाई दिए थे। उन्होंने दावा किया कि जब तक उनको पॉजिटिव टेस्ट नहीं किया तब तक वह कोरोनावायरस इन्फेक्शन से अनजान थी।

लोगों से करती रहीं मुलाकात

9 मार्च को लंदन से आईं कनिका की मीडिया में इस बात के लिए काफी आलोचना की गई थी कि कोरोनावायरस से इन्फेक्टेड हो ने के बावजूद वे लखनऊ में पार्टियों और अन्य कार्यक्रमों में सैकड़ों लोगों के साथ मिलती जुलती रहीं थीं। उन्हें 20 मार्च को टेस्टस से ये पता चलने पर कि वह कोरोना पॉजिटिव थी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk