कानपुर। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कानपुर व आगरा में 20 अप्रैल से लॉकडाउन के नियमों में संभावित ढील स्‍थानीय प्रशासन ने नहीं देने का फैसला लिया है। यह फैसला इन तीनों ही प्रमुख शहरों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते लिया गया है। इसके पूर्व रविवार शाम को मुख्‍यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिलाधिकारियों को स्‍थानीय स्‍तर पर परिस्थितियों को ध्‍यान में रखते हुए लॉकडाउन में ढील देने का निर्णय लेने को कहा था।

लखनऊ में प्रोटोकॉल व लॉकडाउन का पालन पूर्ववत

लखनऊ के जिलाधिकारी ने आदेश ट्वीट किया जिसमें कहा गया है कि जनपद लखनऊ में बड़ी संख्‍या में हॉटस्‍पॉट क्षेत्र चिन्‍हित होने व कोविड 19 पॉजिटिव लोगों के मिलने के कारण अतिरिक्‍त सतर्कता बरतना जरूरी है। इस कारण नगरीय क्षेत्र में कोई भी नया कार्यालय, इकाई, प्रतिष्ठान अथवा सेवा चाहे वह केंद्र सरकार की हो, राज्‍य सरकार की हो, अर्धसरकारी हो अथवा निजी क्षेत्र की हो प्रारंभ नहीं की जाएगी। कोविड 19 प्रोटोकॉल व लॉकडाउन का पालन पूर्ववत किया जाएगा।

बिना मास्क बाहर निकले तो जुर्माना

कानपुर में सख्‍ती से होगा लॉकडाउन का पालन

वहीं कानपुर नगर के डीएम ने भी ट्वीट कर स्थिति स्‍पष्ट की है। ट्वीट में कहा गया है कि 'आज कोरोनावायरस संक्रमण के नए 12 केस आने पर जो स्थिति सामने आई है उसके मद्देनजर 1- लॉक डाउन संबंधित व्यवस्था पूर्व की भांति लागू रहेगी। इसे और शक्तिशाली ढंग से लागू किया जाएगा। 2-आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत मात्र door to door डिलीवरी ही अनुमन्य होगी।

एक भी कोरोना पेशेंट मिला तो एरिया होगा हॉट-स्पॉट

आगरा में अब जोमैटो और स्वीगी जैसी ऑनलाइन सेवाएं को भी अनुमति नहीं

वहीं डीएम आगरा ने भी ट्वीट कर स्थिति साफ कर दी है। ट्वीट में कहा गया है कि 'दिनांक 20-4-20 से 03-5-20 तक आगरा में लॉकडाउन की यथास्थिति बनी रहेगी। आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर समस्त कार्यालय बन्द रहेंगे। किसी को कोई नई छूट प्रदान नहीं की जाएगी। लोग घर में रहे/सामाजिक दूरी बनाकर रखें। हाथ धोते रहें, साफ-सफाई का ध्यान रखें।' 'साथ ही आगरा में अब जोमैटो और स्वीगी जैसी ऑनलाइन सेवाएं को भी अनुमति नहीं होगी। मोबाइल एम्बुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों का दौरा करेंगी। लोकडाउन को और मजबूत करेगा आगरा प्रशासन।'

14 और नए केस मिले, अब तक 255

National News inextlive from India News Desk